मशहूर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन टीवी पर प्रसारित हो रहा है, जो काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो पर आकर कंटेस्टेंट अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों का भी खुलासा कर देते हैं. इस शो पर एक कंटेस्टेंट श्रद्धा खरे ने भी अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ राज शेयर किए. लेकिन इस वजह से शो के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है.
श्रद्धा खरे ने शो पर आकर अपने पति को घरेलू दुर्व्यवहार का अपराधी बताया. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से बातचीत के दौरान श्रद्धा खरे ने अपने पति को लेकर बहुत सारी बातचीत की और उसकी बुराई की. अब इस वजह से महिला के पति ने अपनी पत्नी श्रद्धा के अलावा सोनी टीवी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम विनय खरे है, जिसने 20 सितंबर को सोनी टीवी को भेजे गए कानूनी नोटिस की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की.
इस तस्वीर के साथ उसने लिखा- मेरी पत्नी केबीसी की हॉट सीट पर गई और अंडर ट्रायल केस में उसने मुझे बदनाम किया, जिसके लिए मैंने कानूनी नोटिस भेजा है. श्रद्धा खरे ने नेशनल टीवी पर यह खुलासा किया था कि उनके अपने पति विनय खरे से रिश्ते बहुत बिगड़ गए थे, जिसके बाद यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया.
अंडर ट्रायल केस के बारे में बात करते हुए श्रद्धा बहुत भावुक हो गई थी. जब यह एपिसोड टेलीकास्ट हुआ तो विनय ने अपनी पत्नी और चैनल के खिलाफ केस दर्ज कर दिया. विनय खरे का कहना है कि मैं अगर आतंकवादी होता और मुझ पर केस चल रहा होता और मैं केबीसी में आकर राष्ट्र के खिलाफ अपनी कहानी सुनाता तो क्या केबीसी उसे प्रसारित करता, बिना दूसरा पक्ष जाने.
Leave a Reply