MBA में हो गया फेल तो शुरू की MBA चायवाला नाम से चाय की स्टॉल, आज है 3 करोड़ का टर्नओवर

यह कहानी है प्रफुल्ल की जो एमबीए में फेल हो गए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 8000 उधार लेकर सड़क किनारे एक चाय स्टॉल खोली. आज उनके कारोबार का टर्नओवर तीन करोड़ है. प्रफुल्ल अहमदाबाद के रहने वाले हैं और 22 साल के हो चुके हैं. प्रफुल्ल एमबीए चायवाला के नाम से देश भर में मशहूर हो गए हैं. प्रफुल्ल एमबीए करना चाहते थे. लेकिन वह एंट्रेस में ही सफल नहीं हो पाए. इसके बाद उन्होंने मैकडॉनल्स में काम शुरू कर दिया. यहां वह ज्यादा दिन तक नहीं टिके और उन्होंने खुद का व्यवसाय करने की सोचा.

3 महीने के लिए उन्होंने पिता से ₹8000 उधार लेकर एक चाय का स्टॉल खोल लिया. प्रफुल्ल खोलना तो रेस्टोरेंट चाहते थे, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे. हालांकि प्रफुल्ल के पिता को उनका यह काम बिल्कुल भी पसंद नहीं था. एक इंटरव्यू में प्रफुल्ल ने बताया था कि उन्होंने किसी तरह से अपने माता-पिता को मना लिया. शुरुआत में तो उनकी चाय की दुकान से केवल ₹100 की कमाई होती थी. लेकिन धीरे-धीरे उनकी कमाई ₹5000 प्रतिदिन हो गई.

अब प्रफुल्ल के बिजनेस का टर्नओवर 5 करोड़ पहुंच चुका है. बता दें कि शुरुआत से लोग उनका बहुत मजाक उड़ाते थे. लेकिन मैं इससे प्रभावित नहीं होता था. मुझे लोगों के हर मजाक से प्रेरणा मिलती थी. एमबीए चायवाला नाम से टी स्टॉल खोलने के बाद प्रफुल्ल ने अपनी दुकान का वीडियो बनाना शुरू किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया.

शुरुआत में लोगों ने बहुत नेगेटिव कमेंट किए. लेकिन धीरे-धीरे उनके वीडियो वायरल होने लगे. आईआईएएम अहमदाबाद में प्रफुल्ल को छात्रों को संबोधित करने का ऑफर मिला, जहां से प्रफुल्ल एमबीए करना चाहते थे. छात्र प्रफुल्ल की कहानी सुनकर काफी प्रभावित हुए. हालांकि लोगों ने उनके इस काम में बाधा डालने की भी कोशिश की. लेकिन प्रफुल्ल ने दूसरी जगह जाकर चाय स्टॉल खोला. साथ ही नाश्ता और कॉफी भी बेचने लगे. 2019 में उन्होंने एक रेस्तरां लिया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*