भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के अमीर क्रिकेटरों में होती है. धोनी विज्ञापनों के जरिए भी बढ़िया कमाई करते हैं और उन्होंने बिजनेस में भी इन्वेस्ट कर रखा है. क्या आप जानते हैं कि धोनी के पूरे देश में 200 से ज्यादा जिम है.
धोनी स्पोर्ट्सफिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड नामक एक जिम फ्रेंचाइजी के मालिक हैं, जिससे उनकी शानदार कमाई होती है. धोनी एक फुटबॉल और हॉकी टीम के भी मालिक हैं. उनकी फुटबॉल टीम का नाम चेन्नईयिन एफसी है जो इंडियन सुपर लीग में खेलती है. वहीं वह रांची रेज नामक हॉकी टीम के भी मालिक हैं.
धोनी कई बड़े ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा विज्ञापनों से ही आता है. धोनी के पास होटल माही रेजिडेंसी नाम का एक होटल भी है जो काफी मशहूर है. धोनी को बाइक से भी बहुत प्यार है. उनके पास कई महंगी बाइक्स का कलेक्शन भी है.
लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को ही पता होगी कि वह सुपर स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक रेसिंग टीम के मालिक हैं. उन्होंने दक्षिण भारतीय अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन के साथ साझेदारी में इस टीम का मालिकाना हक खरीद रखा है.
Leave a Reply