बीते कुछ दिन पहले एक मंगोड़े बेचने की यहां बेटी का जन्म हुआ जिसके बाद उसने अपनी दुकानदार का सारा सामान फ्री लोगों को खिलाया मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जगह में एक दुकानदार ने बेटी के पैदा होने पर 500 लोगों को फ्री मंगोड़े खिलाएं दुकानदार ने अपने दुकान पर एक बैनर लगाया जिस पर लिखा था घर में बिटिया के आगमन पर सभी को हमारी तरफ से फ्री मंगोड़े
बेटी के पैदा होने पर फ्री कर दी दुकान
छिंदवाड़ा में रहने वाले प्रशांत छोटा तालाब के पास मंगोड़े की छोटी सी दुकान लगाते हैं हर रोज की तरह उनके पास कस्टमर मंगोड़े खाने आते हैं लेकिन आज का दिन कुछ खास रहा प्रशांत ने लोगों को फ्री में मंगोड़े खिलाए जब ग्राहकों ने इसके पीछे का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि आज खुशी का दिन है मेरे घर बेटी का जन्म हुआ है इसलिए खुशी में पकौड़े खिला रहा हूं
लोगों ने किया सम्मान
आसपास के लोग भी प्रशांत की खुशी में शामिल हुए लोगों ने बेटी के जन्म लेने पर सभी को फ्री में मंगोड़े खिलाएं वह मंगोड़े के नाम से दुकान चलाते हैं प्रशांत के अनुसार समाज में आज भी बेटी के पैदा होने पर लोगों ने बोझ मानते हैं और बेटी के होने पर दुखी हो जाते हैं लेकिन मेरे यहां ऐसा नहीं है मेरे घर बेटी ने जन्म लिया है इसी खुशी की वजह से मैंने दुकान में मंगोड़े फ्री किए हैं मेरे घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है इसलिए मैंने 500 लोगों को बधाई के तौर पर खुशी में फ्री मंगोड़े खिलाएं
Leave a Reply