भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज आसान नहीं होने वाली है लेकिन टीम इंडिया भी पूरी तरह से तैयारी कर रही है और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है इसके अलावा कप्तान ने जसप्रीत बुमराह के फिटनेस को लेकर भी अपडेट दिया है
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल हो जाएंगे और वह आखरी के दो टेस्ट मैचों में खेलते हुए भी दिखाई देंगे बुमराह की बात की जाए तो बुमराह पिछले साल सितंबर में पीठ की चोट की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लंबे समय से दूर है
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैच में शामिल भी नहीं किया गया है लेकिन हाल में ही उनके फिटनेस को लेकर अपडेट आई है कहा जा रहा है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच को जीतने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा जसप्रीत बुमराह को लेकर बहुत अधिक सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में खेलेंगे
हम बुमराह को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते क्योंकि पीठ की चोट हमेशा गंभीर होती है क्योंकि उन्हें अभी लंबा क्रिकेट खेलना है इसलिए हम लगातार फिजियो और चिकित्सकों से संपर्क बनाए हुए हैं चिकित्सा टीम भी उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए पूरा समय देगी
Leave a Reply