भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल ने नाबाद दोहरा शतक लगाते हुए फिर से एक बार अपनी उपस्थिति का अंदाजा सभी को बता दिया है इन्होंने केरल के खिलाफ पहली पारी पर महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की है
कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए मगर मयंक अग्रवाल ने 360 गेंद पर 208 रन बनाए और तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक इस कोर को छह विकेट पर 400 रन 410 रनों तक लेकर गए मयंक अग्रवाल ने इस पारी के दौरान 17 चौके और 5 छक्के लगाए
इन्होंने निक जोश के साथ 151 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी करके दिखाइए इसके अलावा श्री गोपाल ने भी 48 रनों का योगदान दिया है मयंक अग्रवाल और गोपाल 5वे विकेट के लिए 93 रन जोड़े
दूसरी तरफ पुदुचेरी में झारखंड की टीम के खिलाफ झारखंड ने मेजबान टीम के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है पुदुचेरी के 231 रन के जवाब पर झारखंड ने 412 रन बनाया है झारखंड की तरफ से विराट सीन 124 और सौरभ तिवारी ने 116 रनों का योगदान दिया है पुदुचेरी की तरफ से सागर उदेशी ने 118 रन ठोके हैं
जोधपुर में छत्तीसगढ़ में राजस्थान के खिलाफ 430 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट खोकर 111 रन बनाए हैं और वह अभी लक्ष्य से 319 रन पीछे है राजस्थान ने अपनी पहली पारी पर 360 रन बनाया था
जिसके जवाब छत्तीसगढ़ की टीम केवल 199 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी जिसके बाद राजस्थान की टीम ने दूसरे पारी पर 268 रन 3 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी जिसके बाद छत्तीसगढ़ को 430 रनों का लक्ष्य मिला है
Leave a Reply