शादी के बाद इन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा बॉलीवुड स्टार्स का नाम, फिर भी बीवियों ने दिया गलती सुधारने का मौका

शादी के एक ऐसा रिश्ता है जो विश्वास की रेड पर टिका होता है बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने शादी करने के बाद अपनी बीवियों का भरोसा थोड़ा और दूसरी जगह चक्कर लगाते हुए पकड़े गए इसके बाद भी इनकी बीवियों ने उन्हें एक और मौका देते हुए गलतियों में सुधार करने का समय दिया आज हम आपको ऐसे ही क्षेत्र सितारों के नाम बताने वाले हैं

1.गोविंदा

हद कर दी आपने फिल्म के बाद रानी मुखर्जी और गोविंदा के अफेयर काफी ज्यादा चर्चित रहे थे गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को इसकी खबर लग चुकी थी फिर भी उन्होंने गोविंदा को एक और मौका दिया जिसके बाद गोविंदा ने इस बात पर  खुद कहा था कि उन्हें अपनी गलती का एहसास है और उन्होंने अपनी कल बीवी से माफी भी मांगी थी

2.ऋषि कपूर

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लव स्टोरी हर कोई जानता ही है एक समय ऋषि कपूर को हद से ज्यादा पीने की आदत लग चुकी थी वह जितना नीतू कपूर से प्यार करते थे उतना ही प्यार वह शराब से भी करने लगे थे कई बार वह शराब पीकर हो जाते थे नौबत यहां तक आ चुकी थी कि नीतू कपूर ने इसकी शिकायत अधिकारिक तौर पर करने की सोच ली थी लेकिन नीतू कपूर ऋषि कपूर मौका दिया था

3.आदित्य पंचोली

कंगना राणावत को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहे थे उस समय कंगना बॉलीवुड में संघर्ष कर रही थी इस दौरान यह एक दूसरे के काफी करीब भी आ गए थे कहा जाता है कि आदत पंचोली की अफेयर को जानने के बाद उनकी पत्नी जरीना ने उन्हें छोड़ दिया था लेकिन कंगना और आदित्य रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया बाद में कंगना ने आदित्य  पर आरोप लगाए थे इस पर जरीना ने आदित्य का साथ दिया था और उन्हें दूसरा मौका भी दिया जिसके बाद आज यह दोनों एक साथ रह रहे हैं

4.राज बब्बर

नादिरा से शादी करने के बाद राज बब्बर स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ चुके थे जहां तक की ही दोनों ने शादी भी कर ली थी राज बब्बर और नादिरा बब्बर के दो बच्चे भी हैं उन्होंने स्मिता से शादी करने के लिए नदीरा को छोड़ भी दिया था हालांकि प्रतिक बब्बर का जन्म होते ही स्मिता पाटिल की मौत हो गई जिसके बाद नदीरा ने राज बब्बर को दूसरा मौका देते हुए माफ कर दिया तब से लेकर अभी तक यह दोनों एक दूसरे के साथ है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*