टेलीविजन जगत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा कुछ न कुछ खबरों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है इस शो के चाहने वाले अपने चहेते कलाकार को हमेशा देखना पसंद करते हैं इनमें से कुछ किरदारों को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं इसी शो में दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी के जाने के बाद से इस किरदार को शो से हटा दिया गया है जिसके बाद से लोगों के बीच काफी ज्यादा निराशा छा गई है
जिसके सालों बाद खबर निकल कर आई है कि इस किरदार के लिए शो के मेकर नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं दिशा वकानी ने दया भाभी के किरदार को बेहद ही सरल और अच्छे तरीके तरीके से निभाया था उनके अचानक से छोड़ने के बाद निर्माता को इनके रिप्लेस करने के लिए कोई भी सही कलाकार नहीं मिल पाया है दया बेन के किरदार के लिए कई बार ऑडिशन भी कराए गए हैं लेकिन अब बड़ी बातें करके सामने आई है कि तलाश पूरी हो चुकी है
अब इस किरदार को निभाने के लिए दयाबेन की जगह काजल फिसल नजर आ सकती है इस बात की सच्चाई का पता लगाने के लिए काजल फिसल को कॉल भी किया गया था लेकिन उनसे बात नहीं होने की वजह से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह दयाबेन की गिरधार को निभाएंगे या नहीं बताया जा रहा है कि शायद काजल फिसल इस बारे में बात अभी नहीं करना चाहती अगर यह अफवाह सही साबित होती है तो अगले महीने से वह तारक मेहता के सीट पर नजर आ सकती हैं
इससे पहले भी दया बन के किरदार के लिए कई नाम सामने आ चुके हैं ऐश्वर्या सखूजा का नाम भी सामने आया था जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या सखूजा ने भी लेकिन बाद में उन्होंने कंफर्म किया कि मैंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इस रोल को अच्छे से निभा पाऊंगी जिसके बाद अब सभी की निगाहें काजल फिसल पर रुकी हुई है
Leave a Reply