इन 5 भारतीय  फिल्मों ने विदेशों में दिखाया जलवा, 2022 की जबरदस्त कमाई वाली फिल्मों में हुई शामिल

साल  2022 में कई फिल्में रिलीज हुई है जिन्हें देश में जितना पसंद नहीं किया गया लेकिन इस फिल्म को विदेशी दर्शक  बहुत ज्यादा मिले हैं इन फिल्मों में साउथ की फिल्में ज्यादा है लेकिन हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मा शामिल है भारत में लगातार फिल्में रिलीज हो रही है लेकिन यह फिल्में भारत में भले दर्शक जुटाने में उतनी सफल नहीं रही हो लेकिन इन फिल्मों ने भी रोशन अच्छा कारोबार किया है साउथ फिल्मों ने विदेशों में जमकर पैसा कमाया है आज हम आप ऐसी  5 फिल्मो के  बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने साल 2022 में विदेशी जमीन पर अच्छा पैसा कमाया है

1.केजीएफ चैप्टर 2

केजीएफ के पहले भाग से ज्यादा इसके दूसरे भाग में सफलता पाई है इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 1235 करोड़ के आसपास बताया गया फिल्म ने भारत में हजार के आसपास की कई देशों में 205 करोड़ से ऊपर की कमाई हासिल की है

2.आर आर आर

एसएस राजामौली की फिल्म और बाहुबली की सफलता को हराया बल्कि बाहुबली के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है पूरी दुनिया को मिलाकर 1169 करोड़ का कलेक्शन किया है भारत में  935  करोड़ कमाए हैं वहीं विदेशों में 218 करोड़ कमाए हैं

3.ब्रह्मास्त्र भाग 1

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस फिल्म ने दुनिया भर में जबरदस्त कमाई की है यह फिल्म साल 2022 की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है फिल्म का टोटल कलेक्शन 429 करोड़ के आसपास रहा फिल्म ने भारत में 260 करोड़ कमाए हैं इसके अलावा विदेश में लगभग 130 करोड़ उसके आसपास की बिजनेस की है

4. पोनीयिन  सेल्वन 1

यह फिल्म की बात की जाए तो इस फिल्म के साउथ के कई बड़े कलाकार शामिल थे और इस फिल्म में ऐश्वर्या राय भी शामिल थी ऐश्वर्या राय और विक्रम के  रोल को देखकर लोग काफी ज्यादा हो गए थे टोटल विदेशी जमीन की बात की जाए तो विदेश की बात की जाए तो इन्होंने 170  करोड़  कमाई की है

5.कंतारा

कंतारा  को शुरुआती दिनों में भले ही दर्शक नहीं मिले लेकिन इस एक बार जैसे इस फिल्म का नाम वायरल हुआ लोग जिन्हें टाकीज देखने पहुंच गए थे इस फिल्म ने साल के अंत में काफी ज्यादा पैसा कमाया है फिल्म की कुल कमाई 361 करोड़  के आसपास रही हिंदी वर्जन 45 करोड़  की कमाई की है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*