बॉलीवुड अभिनेत्री कल्की कोचलीन अक्सर अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों पर बनी रहती है कल्की कोचलीन बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने समाज की परवाह ना करते हुए जिंदगी को अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जिया है पहले कल्की कोचलीन अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहते हुए बिना शादी के मां बनी और अब शरीर को मशीन बताकरकल्की कोचलीन एक बार फिर सुर्खियों पर आ चुकी है
कल्की कोचलीन का पोस्ट हुआ वायरल
कल्की कोचलीन ने हाल में ही इनस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर में कल की समुद्र किनारे ब्लू कलर की बिकनी पहने हुए दिखाई दे रही है इन्होंने कई अलग-अलग पोज में तस्वीरें स्टाग्राम पर शेयर की है इसके साथ ही कल्कि ने उम्र के साथ शरीर में आने वाले बदलाव को लेकर भी बात बोली है शेयर की गई तस्वीरों में कल्कि ने कैप्शन में लिखा वह एक्स्ट्राऑर्डिनरी मशीन शरीर को सेलिब्रेट कर रही हैं
कल्की कोचलीन की बात की जाए तो इन्होंने साल 2009 में फिल्म देवरी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था इसके बाद कल्कि ने लगातार सपोर्टिंग रोल करते हुए बढ़ाना बनाया है कल्कि ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से शादी की थी लेकिन कुछ समय के बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया था जिसके बाद यह खबर फिल्मी गलियारों में काफी ज्यादा चर्चित रही थी
कल्की कोचलीन का वर्कफ्रंट
कल्की कोचलीन फिलहाल अपने बॉयफ्रेंड हर्ष के साथ रह रहे हैं इन दोनों के एक बेटी भी है कल्की कोचलीन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह जवानी है दीवानी जिंदगी ना मिलेगी दोबारा देवली जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल से दर्शकों के बीच नाम कमाने में सफलता हासिल की है और वह पिछले लंबे समय से बॉलीवुड की दुनिया से गायब है
Leave a Reply