पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम अपने जमाने के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे थे आज भी उनकी गेंदबाजी के बाद क्रिकेट जगत में की जाती है लेकिन उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था जो उन्हें आज भी दर्द देती है अपनी बायोग्राफी सुल्तान वसीम अकरम की लॉन्चिंग पर वसीम अकरम ने फिक्सिंग की बात पर प्रकाश डालते हुए अपना दुख व्यक्त किया उन्होंने साथ यह भी बताया कि इस वजह से उन्हें अपने ही देश में किस तरह से रहना पढ़ रहा है
आज भी बरकरार है फिक्सिंग का दर्द
1990 के दशक के पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम ने पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था इसके अलावा साल 1996 में खेलने गया वर्ल्ड कप के दौरान भी फिक्सिंग के कई मामले सामने आए थे मैच फिक्सिंग से नाम जोड़ने के बाद वसीम अकरम को आज भी अपने देश में ट्रोल किया जाता है
सोशल मीडिया को ठहराया जिम्मेदार
अपनी बायोग्राफी के लॉन्चिंग पर पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने मैच फिक्सिंग के आरोपों पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि आज भी उन्हें अपने ही देश में फ़िक्सर माना जाता है उन्होंने इस पर सोशल मीडिया को जिम्मेदार बताया है वसीम अकरम ने कहा कि भारत इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसे देशों में मेरा नाम सम्मान के साथ लिया जाता है इन देशों में मुझे मान सम्मान मिलती है लेकिन पाकिस्तान में ऐसा कुछ नहीं है पाकिस्तान की मौजूदा पीढ़ी और सोशल मीडिया जनरेशन मुझे फिक्सर समझती है लेकिन वह हकीकत से कोसों दूर है अब वक्त आगे निकल चुका है मुझे लोगों के कहने से कुछ फर्क नहीं पड़ता
Leave a Reply