इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में 210 रनों की शानदार पारी खेली है इसके बाद इशान किशन लगातार सोशल मीडिया पर जमकर सर्च किए जा रहे हैं 24 साल के श्याम किशन के बैकग्राउंड से लेकर लोग उनके सभी निजी डिटेल सोशल मीडिया पर खंगार रहे हैं इसी खोजा खोजी में एक घटना ईशान किशन से जुड़ी हुई बाहर आई है जिसे बहुत कम लोग जानते होगे
ऑटो रिक्शा को ठोक बैठे इशान किशन
बात 2016 की है जिओ एक न्यूज़ में छपी रिपोर्ट के अनुसार आग बबूला भीड़ ने ईशान किशन की जमकर सड़क पर पिटाई की थी मामला यह था कि इशान किशन ने अपनी तेज रफ्तार कार को ऑटोरिक्शा में ठोक दिया था यह दुर्घटना के बाद ऑटो रिक्शा में सवार सवारी घायल हो चुके थे रोड पर ही पीटे गए थे
इशान किशन इस गलती के बाद भीड़ ने अपना आपा खोते हुए ईशान किशन को रोड में ही जमकर पिटाई की थी उसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में भी दर्ज हुई उस वक्त इशान किशन भारत अंडर-19 टीम के कप्तान हुआ करते थे हालांकि मामला ज्यादा गंभीर न होने की वजह से ईशान किशन को छोड़ दिया गया था
बड़ी रकम देकर मुंबई में खरीदा था
आईपीएल में ईशान किशन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते हैं रोहित शर्मा की टीम नहीं दे 15 करोड़ से ज्यादा कीमत देकर अपने साथ शामिल किया है आई पी एल 2022 मैच प्रदर्शन ना होने के बाद भी है मुंबई में वापस रखा गया है हालांकि ने वापस टीम में रखने पर मुंबई इंडियंस के फैसले जमकर गुस्सा भी दिखाया था
Leave a Reply