केरल की एक महिला अपने 5 बच्चों के साथ अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को देखने के लिए महिंद्रा की गाड़ी कार चलाते हुए भारत से 3000 के मीटर दूर कतर पहुंच गई इस महीना में महिंद्रा कंपनी की थार गाड़ी को 3000 किलोमीटर से भी अधिक चलाया है कतर पहुंचने के बाद महिला ने अर्जेंटीना की जीत का जश्न मनाया इसके साथ ही महिला ने अपने बच्चों के साथ केरल से कदम तक का हजारों किलोमीटर का सफर सोशल मीडिया पर शेयर किया है
महिला के शेयर किए वीडियो पर अब आनंद महिंद्रा में भी अपना रिएक्शन दिया है और उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने केरल की महिला नाथी नौजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है महिंद्रा कंपनी की गाड़ी को 3000 किलोमीटर तक खुद चलाते हुए केरल से कतर तक का सफर तय किया 33 वर्ष की महिला के साथ उसके 5 बच्चे शामिल थे महिला के सफर को केरल के परिवहन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था
महिंद्रा की थार को बनवाया खास किए बड़े बदलाव
नाथी नौजी ने इस चुनौतीपूर्ण यात्रा से पहले अपनी गाड़ी में कई तरह के बड़े बदलाव किए उन्होंने इस गाड़ी के अंदर अस्थाई तौर पर रसोई तंबू बनाया उन्होंने बताया कि वह लियोनेल मेसी मेसी की जबरदस्त कौन है इन्होंने अर्जेंटीना की जीत का जश्न भी मनाया इस महिला की वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा खुशी है कि मैंने इस वीडियो को साझा करने से पहले इंतजार किया अर्जेंटीना और मेसी की जीत के साथ उनकी शानदार यात्रा की भी जीत है मैं उनकी साहस और इधर की भावनाओं को सलाम करता हूं थार में आपके विश्वास के लिए धन्यवाद
Leave a Reply