दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिससे सपने नहीं आते होंगे। हर व्यक्ति सपना देखता है लेकिन हमें इन सपनों का अर्थ कभी भी समझ नहीं आता है हर व्यक्ति को बहुत अजीब तरह के सपने भी आते हैं। कुछ सपनों का मतलब शुभ होता है तो किसी का अशुभ होता है स्वप्न शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जो हमारे सपने में आने वाली चीजों के आधार पर भविष्य से जुड़े कुछ संकेतों के बारे में से हमें अवगत कराता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने के पीछे हर बार कोई न कोई संदेश जरूर छिपा होता है। हम अक्सर सपने में वही चीज है देखते हैं जिसकी इच्छा में होती है शास्त्रों के अनुसार भी हर सपने का अपना एक अलग स्थान होता है जो सपने हम सुबह होने से पहले देखते हैं अर्थात की ब्रह्म मुहूर्त में देखे गए सपने हमें 10 दिन के अंदर पूरे हो जाते हैं, वही रात के पहले पहर में देखे गए सपने का फल एक साल बाद, दूसरे पहर में देखे सपने का फल 6 महीने बाद, तीसरे पहर के देखे गए सपने का फल 3 महीने बाद होता है। कुछ ही दिनों में नया वर्ष प्रारंभ होने वाला है हर व्यक्ति उम्मीद लगाकर बैठा होता है कि आने वाला नया साल उसके लिए शुभ हो उसे बहुत से लाभ पहुंचाए और उसे तरक्की हासिल हो ऐसे में हम सब अपने भविष्य को लेकर नए साल में बहुत चिंतित रहते हैं ऐसे में कुछ ऐसे सपने भी होते हैं जो हमें भविष्य का संकेत देते हैं। नए साल के प्रारंभ होने से पहले यदि आप को इस प्रकार के सपने नजर आ रहे हैं तो उनका अर्थ होता है कि आपको नए साल में बहुत से लाभ प्राप्त होंगे, बहुत धन की प्राप्ति होगी साथ ही साथ आपका भविष्य बहुत उज्जवल होगा और लक आपका बहुत साथ देगा, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपको नजर आ रहे हैं इसका अर्थ है कि आपके लिए नया वर्ष बहुत से शुभ समाचार लेकर आ रहा है।
स्वप्न में नजर आए भगवान और देवी देवता
जिन लोगों को रात के समय में सपने में भगवान या देवी- देवता नजर आए तो इसका अर्थ है कि उसे बहुत से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त है और उन्हें उनके जीवन में सफलता प्राप्त होने वाली है उनकी धन संबंधी सारी परेशानियां दूर होंगी और ऐसा सपना यदि आपको नजर आता है तो यह आप के बेहतर भविष्य का संकेत दे रहा है।
अगर नजर आए बहुत बड़ा और आलीशान महल
नए साल के प्रारंभ होने से पहले यदि आपको सपने में कोई बड़ा महल बड़ा किला बड़ा घर सुंदर घर नजर आए तो इसका मतलब है कि आपको बहुत ज्यादा धन लाभ होने वाला है और आपकी संपत्ति में वृद्धि आने वाला है साथ ही साथ इस वर्ष आपको नया घर नया दुकान खरीद सकते हैं इस बात का संकेत भी यह सपने देता है।
अगर नजर आए चारों तरफ हरियाली ही हरियाली
यदि आपको सपने में हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है चारों तरफ हरे-भरे वृक्ष पेड़ पौधे और शांति का माहौल नजर आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में धन का आगमन होने वाला है आपको तरक्की और प्रमोशन प्राप्त होगा जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी और आपको बहुत सा धन लाभ होगा।
स्वयं को रोता हुआ देखना
यदि आप सपने में खुद को रोते हुए देखते हैं तो इसका मतलब शुभ होता है इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही धन दौलत है शोहरत की प्राप्ति होने वाली है।
नृत्य करती हुई लड़की नजर आए
ऐसे लोग जिन्हें सपने में नित्य करती हुई कोई लड़की या महिला नजर आए तो इसका अर्थ है कि आपको बहुत जल्द ही धन लाभ होने वाला है साथ ही साथ यदि आपको सपने में हाथी गाय चूहा नजर आए तो यह भी सपना आपको भविष्य में बहुत से धन प्राप्ति के योग बना रहा है।
Leave a Reply