अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई कुछ फिल्म और वेब सीरीज फैंस का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो सकी और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी लेकिन इससे अजय देवगन के स्टारडम में बिल्कुल भी कमी नहीं आई है अजय देवगन की अभी हाल ही में एक फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें उनके साथ रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाली है इस ट्रेलर को फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और अब यह फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है अजय देवगन के बारे में बात की जाए तो पिछले 30 सालों से अजय देवगन बॉलीवुड में काम कर रहे हैं इन्होंने बहुत से सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अपना नाम बनाया है आज अजय देवगन को ना ही शोहरत और ना ही फिल्मों की कमी है जिसके चलते आज उनके पास भरपूर पैसे हैं और आलीशान जीवन व्यतीत भी कर रहे हैं लेकिन हम आज आपको अजय देवगन के जिंदगी से जुड़ी कुछ अनजानी बातें बताएंगे।
कहा जाता है कि जब अजय देवगन कॉलेज में पढ़ा करते थे तब उन्हें बहुत से लोग गुंडा कहकर पुकारते थे इतना ही नहीं यहां तक कि उन्हें पुलिस ने पकड़ कर जेल के अंदर भी डाल दिया था तो आइए जानते हैं ऐसा क्या किया अजय देवगन ने जो उन्हें जेल जाना पड़ा।
पुलिस ने बंद कर दिया था लॉकअप में- अजय देवगन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कॉलेज के दिनों में वह काफी कूल हुआ करते थे वे मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में पढ़ते थे उन्हें स्टंट करने का काफी शौक था लेकिन फिल्मों में आने के बारे में उन्होंने कभी भी नहीं सोचा वह कॉलेज अपनी खुली जीप या फिर बाइक में ही जाया करते थे अजय देवगन ने यह भी बताया कि कॉलेज में कुछ लोग उन्हें गुंडा कहकर पुकारते थे हालांकि वे कहते थे कि उन्होंने कभी भी गुंडागर्दी नहीं की है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि है कॉलेज के दिनों में अजय देवगन को दो बार पुलिस ने पकड़ कर लॉकअप में बंद भी कर दिया था उन्होंने यह सारी बातें अपने इंटरव्यू के दौरान ही बताई है।
हीरो बनने का नहीं सोचा था कभी भी- अजय देवगन की उम्र 8 से 9 साल की थी तब से ही वह पिता एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के साथ फिल्म एडिटिंग का हिस्सा बना करते थे वह सेट में भी जाया करते थे पिता वीरू देवगन चाहते थे कि वह एक्शन में महारत हासिल कर ले और एक सफल एक्टर बने वीरू साहब भी पंजाब हीरो बनने ही आए थे लेकिन उनकी किस्मत उन्हें कहीं और ही ले गई देवगन ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी भी हीरो बनने का नहीं सोचा था लेकिन उनकी किस्मत के कारण वह हीरो बन गए।
अजय देवगन का शुरू हुआ ऐसे फिल्मी कैरियर।
अजय देवगन ने यह भी बताया कि उनके पिता ने उन्हें एक कैमरा गिफ्ट किया था वह उससे कुछ कुछ इनोवेट किया करते थे एक दिन मशहूर निर्देशक शेखर कपूर ने उन्हें कुछ क्रिएटिव करते हुए देख लिया इसके बाद शेखर कपूर ने उन्हें अपना असिस्टैंट बना लिया अजय बताते हैं कि कॉलेज भी मैं उसी टाइम पर जाया करता था और शेखर कपूर के साथ काम भी किया करता था एक शाम वीरू देवगन और संतोष कोली मीटिंग में बिजी थे और उसी दौरान अजय देवगन को बुलाया गया अजय के पिता ने उन्हें बताया कि कोहली साहब एक फिल्म बनाना चाहते हैं फिल्म का नाम था फूल और कांटे अजय ने अपने पिता को कहा कि मैं अभी सिर्फ 18 साल का हूं और कॉलेज जाता हूं मुझसे यह फिल्म नहीं हो पाएगा इसके कुछ समय बाद ही साल 1990 के अक्टूबर में फूल और कांटे की शूटिंग शुरू कर दी गई और मेरे मन के बजाय ही मुझे फिल्म में कास्ट कर लिया गया और मैं एक स्टार बन गया।
Leave a Reply