रवि तेजा की ये फिल्में साबित करती है कि वह है साउथ के सुपरस्टार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि तेजा के अदाकारी को हर कोई पसंद करता है इनकी फिल्मों को भी काफी पसंद किया जाता है जिसके कारण आज रवि तेजा की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी हो चुकी है उनके पास फिल्मों की बिल्कुल भी कमी नहीं है उनके एक्शन कॉमेडी और रोमांस को फैंस काफी पसंद करते हैं रवि तेजा ने ज्यादातर साउथ की फिल्मों में ही काम किया है आज हम इस आर्टिकल के द्वारा ऐसी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जिससे कि आपको पूरी तरह से पता चल जाएगा कि रवि तेजा ही है साउथ से फिल्म इंडस्ट्री के असली सुपरस्टार।

किक- यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में रवि तेजा के साथ इलियाना डिक्रूज अहम भूमिका निभाते हुए नजर आई, इस फिल्म में एक्शन कॉमेडी और ड्रामा का अच्छा मिश्रण था जिसे की फैंस ने काफी पसंद किया आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को आईएमडीबी में 7.9 की अच्छी रेटिंग भी मिली साल 2009 में यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरी नंबर में आई थी।

किक 2- किक फिल्म के हिट होने के बाद इसका दूसरा पार्ट 2015 में रिलीज किया गया इसके दूसरे पार्ट को भी काफी पसंद किया गया इसमें भी एक्शन रोमांस और ड्रामा था रवि तेजा के अलावा इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, राजपाल यादव, रवि किशन, शाम, संजय मिश्रा, आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार नजर आए इस फिल्म को भी फैंस के द्वारा काफी पसंद किया गया और उस समय में इस फिल्म ने लगभग 170 करोड रुपए की कमाई की।

विक्रमाकांडू- 2006 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म विक्रमाकांडू को फैंस ने काफी पसंद किया इस फिल्म को आईएमडीबी में 7.7 की रेटिंग भी मिली इस फिल्म में रवि तेजा के अलावा अनुष्का शेट्टी, प्रकाश राज, ब्रह्मानंदम, अजय, ज्योतिका जैसे कलाकार भी नजर आए यह फिल्म भी किक की तरह ही शानदार हिट रही।

क्रैक- क्राय का फिल्म 2021 की जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म को आईएमडीबी में 7.5 की रेटिंग भी मिली फिल्म में रवि तेजा के साथ श्रुति हसन, वरालक्ष्मी, शरद कुमार, भी मुख्य भूमिका में थे इस फिल्म में रवि तेजा ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था फिल्म की कहानी में पुलिस अधिकारी पोतराज शंकर एक गर्म मिजाज वाले ऑफिसर थे उनका सामना तीन कुख्यात अपराधी से होता है जो कि शंकर के तेवर से अनजान होते हैं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है इस फिल्म को भी फैंस के द्वारा काफी पसंद किया।

दुबई सीनू- यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इससे आईएमडीबी में 6.7 की रेटिंग भी मिली इसमें सुपरस्टार रवि तेजा के साथ नयनतारा अहम भूमिका में थी इसके अलावा इस फिल्म में वेणु माधव, ब्रह्मानंद जैसे कलाकार भी मौजूद थे इस फिल्म को भी फैंस के द्वारा बहुत पसंद किया गया और इस फिल्म ने उस समय लगभग 120 करोड़ की कमाई की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*