सोनू निगम की आवाज का हर कोई दीवाना है. वह अब तक ना जाने कितने गाने गा चुके हैं. उन्होंने रोमांटिक से लेकर दुख से भरे हर तरह के गाने गाए हैं. उनके गाने फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आते हैं. सोनू निगम कई सिंगिंग शोज में जज के रूप में भी नजर आ चुके हैं.
2021 में सोनू निगम की नेटवर्थ लगभग 50 मिलियन डॉलर होने का अनुमान लगाया गया है. यह रकम भारतीय मुद्रा के मुताबिक 370 करोड़ रुपए बैठती है. सोनू निगम लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं. सोनू निगम के पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है. वह आलीशान घर में रहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू निगम की हर महीने 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई होती है. उनकी संपत्ति हर साल बढ़ती जा रही है. वह सिंगिंग के अलावा कई और तरीकों से भी कमाई करते हैं. वह गानों की रिकॉर्डिंग और लाइव इवेंट के अलावा स्पॉन्सरशिप से भी अच्छी खासी रकम कमा लेते हैं.
सोनू निगम के पास रेंज रोवर कार भी है जिसकी कीमत 2.11 करोड़ रुपए बताई जाती है. इतना ही नहीं सोनू निगम के पास DC Avati,Audi A4,रेंज रोवर Vouge ,BMW Z4 जैसी कारें भी हैं, जो करोड़ों की हैं. सोनू निगम जिस आलीशान बंगले में रहते हैं, उसकी कीमत 25 करोड़ रुपए बताई जाती है. सोनू निगम अक्सर अपने घर की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
Leave a Reply