
एक जमाना हुआ करता था जब पुरुषों के लिए दो शादियां करना आम बात होती थी. हालांकि अब ऐसा नहीं होता है. लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां पुरुषों को दो शादी करना जरूरी होता है. नहीं तो उसे जेल जाना पड़ सकता है.
हम जिस देश की बात कर रहे हैं वह अफ्रीकी देश इरीट्रिया है, जहां का कानून शादी को लेकर बिल्कुल अलग है. यहां अगर कोई मर्द दो शादियां नहीं करता तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है. शादी करने से इनकार करने पर लोगों को उम्र कैद की सजा भी दी जाती है.
अगर व्यक्ति की पहली पत्नी उसकी दूसरी शादी को लेकर आपत्ति व्यक्त करती है तो भी दोनों को जेल जाना पड़ सकता है. इरीट्रिया की सरकार का कहना है कि कई बार देश के गृहयुद्धों का शिकार हो चुका है, जिस वजह से यहां मर्दों की संख्या महिलाओं की अपेक्षा कम होती जा रही है.
ऐसे में देश की महिलाओं के लिए कड़े-नियम कायदों के चलते बिना शादी के रहना मुश्किल है. इसलिए उनकी हिफाजत के लिए मर्द को दो शादी करने की सख्त हिदायत दी गई है. इरीट्रिया में 1998 से 2000 के बीच हुए गृहयुद्ध के दौरान 150,000 सैनिक मारे गए थे.