
आजकल लोगों को नोटों और सिक्कों के संग्रह करने का काफी शौक हो गया है. लोग इन सिक्कों को खरीदने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं. आज हम आपको एक रुपए के ऐसे ही नोट के बारे में बता रहे हैं जिसे बेचकर आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं.
बता दें कि भारत सरकार ने 26 साल पहले ₹1 का नोट बनाना बंद कर दिया. लेकिन फिर से 2015 में इसको प्रिंट करना शुरू कर दिया गया. हालांकि इस बार नोट बदले हुए अवतार में नजर आया. हाल ही में ₹1 के नोट की ऑनलाइन बोली लगी, जिसे सात लाख रुपये में खरीदा गया.
यह नोट स्वतंत्रता के पहले का है जिस पर आरबीआई के गवर्नर जेडब्लू केली के हस्ताक्षर हैंं. इस नोट को 80 साल पहले ब्रिटिशों द्वारा जारी किया गया था. ईबे वेबसाइट पर इस नोट के लिए सात लाख रुपये की बोली लगी है. इसके अलावा कई और ऐसे नोट है जिनकी ईबे पर लाखों की बोलियां लग रही हैं.
अगर आपके पास भी इस तरह का कोई खास नोट या सिक्का है तो आप ईबे या क्विकर जैसी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपने सिक्के या नोट की तस्वीर खींचकर अपलोड करके उसकी नीलामी करवा सकते हैं.
Leave a Reply