कोरोना काल में ना जाने कितने लोगों की नौकरियां चली गईं और कितने लोगों का काम धंधा ठप हो गया. लेकिन कोल्हापुर की रहने वाली अमरुता की कोरोना कालके दौरान 41 लाख रुपए सालाना पैकेज की नौकरी मिल गई. अमरुता 21 साल की हैं और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स के चौथे वर्ष में है. वह कोल्हापुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ रही है और उनका प्री-प्लेसमेंट हो चुका है. उन्हें यूएस की सॉफ्टवेयर कंपनी Adobe ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के तौर पर हायर किया है.
बता दें कि अमरुता के पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं. उनके पिता का नाम विजय कुमार है. अमरुता कहती हैं कि मेरे माता-पिता ने मुझे पढ़ाने के लिए बहुत संघर्ष किया है. मुझे खुशी है कि मैं उन्हें खुश कर पाई. मैं भारत में सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शोध करना चाहती हूं.
कोल्हापुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन सुनील कुलकर्णी ने बताया कि अमरुता का पहले कोडिंग कंपटीशन में सी रैंक आया था, जिसके बाद उन्हें ढाई महीने की इंटरशिप मिली. इस दौरान उन्होंने कई टेस्ट पास किए और उनका प्लेसमेंट हो गया.
अमरुता बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार हैं. उन्होंने एसएससी में 97% अंक हासिल किए थे. पहले उनकी इच्छा डॉक्टर बनने की थी. लेकिन बाद में उनका मन बदल गया और उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का निर्णय किया. बेटी की सफलता से परिवार वाले बहुत खुश हैं. बता दें कि पश्चिम महाराष्ट्र में पहली बार किसी लड़की को इतना हाई पैकेज मिला है.
Leave a Reply