अगर मन में कुछ कर दिखाने की चाहत हो तो कोई भी इंसान अपनी किस्मत बदल सकता है. आज हम आपको अमेरिका के मैनहट्टन में रहने वाले डॉन वार्ड की कहानी बता रहे हैं, जो एक समय बहुत गरीब हुआ करते थे. लेकिन आज वह मोची बन कर हर महीने लाखों कमाते हैं. डॉन इतने जबरदस्त तरीके से काम करते हैं कि उनसे जूते पॉलिश करवाने के लिए लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं.
डॉन के पास एक समय इतने भी पैसे नहीं होते थे कि वह अपना पेट भर सके. लेकिन आज वह एक महीने में 18 लाख रुपये कमा रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि डॉन ऐसे कौन से जूते साफ करते हैं जो उनकी इतनी कमाई होती है. दरअसल, डॉन के जूते साफ करने के अंदाज के लोग फैन हैं. वह जूते पॉलिश करते हुए कुछ ऐसा करते हैं, जिस वजह से लोग लाइन लगाते हैं.
डॉन सड़क के किनारे जूते पॉलिश करते हैं. लेकिन वह जूते पॉलिश करते हुए ग्राहकों को मजेदार चुटकुले सुनाते हैं. पहले वह लोगों को उनके गंदे जूतों को लेकर ताना मारते हैं और फिर उन्हें कई चुटकुले सुनाते हैं. भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हंसी के दो पल बिताने के लिए उनके पास जूते पॉलिश करवाने आते हैं.
एक समय डॉन फोटो लैब में काम करते थे. लेकिन उनकी कमाई बहुत कम थी जिस वजह से उन्होंने नौकरी छोड़कर शू पॉलिश करने का फैसला किया. डॉन की कमाई देखकर अब उनका एक दोस्त भी यही काम कर रहा है. डॉन की कहानी लोगों को बहुत प्रेरणा दे रही है.
Leave a Reply