करियर खत्म होने के बावजूद कैसे बच्चों का खर्च उठाती हैं करिश्मा कपूर? जानिए यहां

करिश्मा कपूर 90 के दशक की टॉप अभिनेत्री रह चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. लेकिन जब करिश्मा ने शादी कर ली तो उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. हालांकि कुछ ही सालों बाद करिश्मा ने अपने पति संजय कपूर से तलाक ले लिया. शादी के 4 साल बाद ही संजय कपूर को छोड़कर वह बच्चों के साथ मुंबई आ गई. फिलहाल वह अपने दोनों बच्चों कियान और समायरा के साथ अकेले रहती हैं और अपने बच्चों का पूरा खर्चा भी उठाती है.

करिश्मा ने फिल्मी दुनिया में कमबैक की कोशिश भी की. लेकिन वह कामयाब नहीं हुई. हाल ही में वह वेब सीरीज मेंटलहुड में नजर आई थी. करिश्मा विज्ञापनों के जरिए भी कमाई करती हैं. हालांकि बच्चों का खर्च संजय कपूर भी उठाते हैं. करिश्मा ने तलाक के बाद संजय कपूर से मोटी एलीमनी रकम ली थी.

करिश्मा अपने बच्चों के साथ खार के जिस फ्लैट में रहती हैं, वह उन्हें तलाक के बाद संजय कपूर से ही मिला. संजय ने अपने दोनों बच्चों के नाम पर 14 करोड़ के बॉन्ड खरीदे हैं, जिनका प्रति महीने 10 लाख रुपये ब्याज मिलता है जो करिश्मा कपूर के पास जाता है.

करिश्मा के दोनों बच्चे धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहे हैं जिसका पूरा खर्चा भी संजय कपूर ही उठाते हैं. बता दें कि संजय कपूर ने करिश्मा से तलाक के बाद प्रिया चटवाल से शादी कर ली. कियान और समायरा की प्रिया चटवाल के साथ अच्छी बॉन्डिंग है. अक्सर दोनों बच्चे अपने पापा से मिलने दिल्ली जाते रहते हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*