कल्पना चावला के बाद भारत की एक और बेटी अंतरिक्ष की उड़ान भरने जा रही है. अमेरिकी अंतरिक्ष यान कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड ब्रेनसन अंतरिक्ष यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं. उनके साथ भारतीय मूल की सिरिशा बांदला भी उड़ान भरेगी.
कंपनी ने यह जानकारी दी कि उसकी अगली अंतरिक्ष उड़ान 11 जुलाई को होगी जिसका हिस्सा 6 लोग होंगे जिसमें कंपनी के संस्थापक भी शामिल होंगे. सिरिशा बांदला गैलेक्टिक कंपनी के गवर्नमेंट अफेयर्स एंड रिसर्च ऑपरेशन की वाइस प्रेसिडेंट हैं. उन्होंने 6 सालों में यह पोस्ट हासिल की है.
वह कल्पना चावला के बाद दूसरी ऐसी महिला हैं, जिनका जन्म भारत में हुआ और वह अंतरिक्ष में कदम रखने जा रही हैं. भारत की तरफ से राकेश शर्मा सबसे पहले अंतरिक्ष में गए थे. उनके बाद कल्पना चावला ने यह उपलब्धि हासिल की थी. लेकिन दुर्भाग्यवश स्पेस शटल कोलंबिया की दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी.
Leave a Reply