किसान की बहू कंचन बनेगी दरोगा, ससुराल वालों ने पढ़ा-लिखा कर बनाया अधिकारी

प्रखंड के पूर्वी ठोरसन गांव के रहने वाले गोपाल सिंह की बहू और रवि कुमार पटेल की पत्नी कंचन कुमारी ने दरोगा परीक्षा में सफलता हासिल की और अपने ससुराल और मायके दोनों का नाम रोशन किया. सब को उन पर गर्व है. उनके परिवार वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

कंचन कुमारी ने बताया कि उनके ससुराल वालों ने शादी के बाद भी उनकी पढ़ाई जारी रखने और उन्हें पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्र में करियर बनाने की हिम्मत दी. इसी वजह से आज वह यहां तक पहुंची हैं. कंचन कुमारी की पड़ोसी अमृता कुमारी भी 2 हफ्ते पहले ही बीपीएससी की परीक्षा पास कर आपूर्ति पदाधिकारी बनी है.

कंचन बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी. उन्होंने अपने मायके कोचस हाई स्कूल से मैट्रिक परीक्षा पास की, जिसके बाद गिरीश नगर नारायण मिश्र महाविद्यालय परसथुआ से स्नातक की डिग्री ली. उनकी पढ़ाई के प्रति लगन देखकर उनके ससुराल वालों ने भी उनका पूरा सहयोग किया और उन्हें तैयारी के लिए पटना भेजा.

अपनी सफलता का श्रेय कंचन अपने माता-पिता, सास-ससुर और पति को देती हैं. कंचन ने कहा कि अब वह दरोगा बनकर कानून का पालन करेगी और समाज की सेवा करेंगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*