
कुत्तों और पिल्लों से ज्यादातर लोगों को प्यार होता है. बहुत से लोग घर में कुत्ते पालते हैं और उनके साथ खूब मस्ती भी करते हैं. अगर आपको भी कुत्तों या पिल्लों के साथ खेलना पसंद है तो यह खबर आपके लिए है. मैनचेस्टर में एक नौकरी निकली है, जहां आपको पूरे दिन पिल्लों के साथ खेलना है.
इसके लिए आपको हर महीने 2 लाख रुपए की तनख्वाह मिलेगी. Yappy डॉट कॉम को ऐसे ही एक चीफ पपी ऑफिसर की जरूरत है, जो कुत्ते की देखभाल करने के साथ उनके साथ खेल सके. यह नौकरी सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक की होगी.
टीमडॉग्स की खबर की मानें तो कंपनी को एक ऐसा शख्स चाहिए जो दिन भर पपी की देखभाल कर सके. यह नौकरी Yappy डॉट कॉम में है. इस शख्स को पपी को हमेशा खुश रखना होगा. उसके आराम का ध्यान रखना होगा और उसकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी होगी.
Yappy प्रोडक्ट्स के लिए डॉग के साथ काम करते हुए उन पर रिसर्च करना, साथ ही डॉग को जरूरत के हिसाब से खिलौने और बाकी चीजें देते रहना होगा. अगर आप भी कुत्तों से प्यार करते हैं और आपको कुत्तों को संभालने का अनुभव है तो यह जॉब आपके लिए सही रहेगी.