केरल के इस फूल को देखने के लिए लाखों खर्च कर देते हैं लोग, जानिए ऐसा क्या है खास

केरल के इडुक्की जिले में नीलकुरिंजी फूलों को देखने को लोग बहुत पैसा खर्च कर देते हैं. इन फूलों को देखने के लिए 12 सालों का इंतजार करना पड़ता है. नीलकुरिंजी के फूल बहुत ही दुर्लभ होते हैं. यह फूल एक बार मुरझाने के बाद 12 सालों में दोबारा खिलते हैं.

आम तौर पर यह फूल अगस्त से अक्टूबर तक खिलते हैं. अब अगली बार इन फूलों का खूबसूरत नजारा लोगों को 2033 में देखने को मिलेगा. यह फूल केवल भारत में ही खिलते हैं. केरल के अलावा तमिलनाडु में भी यह फूल पाए जाते हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

दुनिया भर से बहुत से लोग तो केवल नीलकुरिंजी के फूलों को देखने के लिए ही लाखों रुपए खर्च करके केरल घूमने आते हैं. हालांकि इस बार कोरोना वायरस महामारी की वजह से सैलानियों के आने पर पाबंदी लगी हुई है. लेकिन नीलकुरिंजी के फूलों की वजह से केरल का इडुक्की जिला फिर से गुलजार हो गया है.

शालोम पहाड़ियों पर नीलकुरिंजी फूलों की चादर बिछी हुई है. लेकिन आज यह खूबसूरत नजारा देखने को लोग यहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. देश में हर रोज लगभग 40 से 42 हजार कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*