गंगा नदी में बहती हुई मिली छोटी बच्ची, बक्से में नवजात की जन्म कुंडली के साथ मिली देवी देवताओं की तस्वीर, जाने पूरा मामला

उत्तर प्रदेश गाजीपुर से मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. गंगा नदी में लकड़ी के बक्से में एक नवजात बच्ची बहती हुई मिली. इस बक्से में बच्ची की जन्म कुंडली और देवी-देवताओं की फोटो भी लगी है. जन्मकुंडली में उसका नाम गंगा लिखा था. पुलिस बच्ची को आशा ज्योति केंद्र ले गई.

खबरों के मुताबिक, ददरी घाट पर लकड़ी के बक्से से किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. जब एक नाविक बक्से के पास पहुंचा और उसे खोल कर देखा तो वह हैरान रह गया.

यह खबर आसपास के लोगों में फैल गई और वहां भारी भीड़ जमा हो गई. नाविक बच्ची को घर ले गया. उसके परिवार वाले उस बच्ची को पालना चाहते थे.

लेकिन लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया, जिसके बाद उस बच्ची को पुलिस आशा ज्योति केंद्र ले गई. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब इस तरह का मामला सामने आया हो. इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब लोग अपने नवजात बच्चों को सड़कों, कूड़ेदान या नदियों में इस तरह से छोड़ जाते हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*