चंपक चाचा ने तारक मेहता शो के लिए 283 बार मुडवाया है अपना सर, हो गई थी गंभीर बीमारी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो तो आप सभी ने देखा होगा पिछले 13 सालों से यह शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है और आज भी इस शो की पापुलैरिटी जरा भी कम नहीं हुई है इस शो में काम कर रहे कलाकार भी काफी पॉपुलर हो चुके हैं लेकिन आज हम इस आर्टिकल में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले एक्टर के विषय में चर्चा करने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जिस एक्टर ने चंपक चाचा का किरदार निभाया है उसका नाम अमित भट्ट है अमित भट्ट को एक बुजुर्ग चंपकलाल का किरदार निभाने के लिए नियुक्त किया गया है इसके लिए उन्हें बुजुर्ग व्यक्ति जैसा लुक बनाना पड़ता है हम फिल्मों में और अन्य सीरियल में देखते हैं कि कई कलाकारों को किरदार में दिखाने के लिए रियल लाइफ में मशक्कत करना पड़ता है वह चाहे वजन घटाना हो या बाल कटवाना हर कलाकार को यह मशक्कत करना पड़ता है।

इसी प्रकार से अमित भट्ट को भी चंपकलाल जयंतीलाल गड़ा का किरदार निभाने के लिए अपना सर मुडवाना पड़ा था लेकिन यह जानकर शायद आपको हैरानी होगी कि चंपकलाल जयंतीलाल गड़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार में ढलने के लिए लगभग 283 बार सर मुडवाया है।

एक दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने यह बात खुद का बोला है कि उन्हें हर 2 से 3 दिन पर अपना सर मुड़वाना पड़ता था इतने बार ब्लड का प्रयोग करने के कारण सिर पर स्किन इन्फेक्शन होने लगा था संक्रमण होने के बाद अमित भट्ट ने डॉक्टर की सलाह ली इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें सिर मुंडवाने से मना कर दिया तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के शुरू के एपिसोड में देखा होगा कि चंपकलाल जयंतीलाल गड़ा गंजे ही दिखाई देते थे लेकिन जब उन्हें डॉक्टर ने सर मुंडवाने से मना किया तब टीम ने उन्हें विक पहनाकर अभिनय करने की सलाह दी।

तब से लेकर आज तक चंपकलाल जयंतीलाल गड़ा का किरदार निभाने के लिए अमित भट्ट वीक का ही इस्तेमाल करते हैं वर्तमान समय में चंपकलाल जयंतीलाल गड़ा को काफी पसंद किया जाता है हाल ही में वह केबीसी में भी नजर आ चुके हैं और वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसा शो करके काफी फेमस भी हो चुके हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*