
यह कहानी है केरल के मुवाटुपुझा टाउन की, जहां एक 55 साल की महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया है. महिला की शादी को 35 साल हो चुके हैं. वह काफी समय से मां बनने का प्रयास कर रही थी. लेकिन उन्हें संतान का सुख नहीं मिल पा रहा था. शादी के तीन दशक बीतने के बाद आखिरकार 55 साल की उम्र में उन्हें मां बनने का सुख मिल ही गया.
सिसी नाम की महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. सिसी के पति जॉर्ज एंटोनी 59 साल के हैं. सिसी यही मानती है कि प्रार्थनाओं की वजह से उन्हें यह सुख मिला है. सिसी के 3 बच्चों में से दो बेटे और एक बेटी है. मां और बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है.
सिसी के पति ने बताया कि वह दुआएं तो मांगते ही रहे. लेकिन डॉक्टरों से भी सलाह लेते रहे. उन्होंने केरल के बाद विदेशों में भी इलाज करवाया. लेकिन जब नतीजा नहीं निकला तो हमने हार मान ली थी. हम यह मान चुके थे कि अब हमें संतान का सुख नहीं मिलेगा. लेकिन भगवान की कृपा से हमारे तीन बच्चे हो गए.
सिसी और जॉर्ज की शादी 1987 में हुई थी. सिसी के पति ने बताया कि जब शादी के 2 साल बाद भी उनके बच्चे नहीं हुए तो उन्होंने इलाज लेना शुरू किया. सिसी कहती हैं कि बच्चे ना होने की वजह से समाज के लोग मुझे अजीब तरह से देखते थे. 35 सालों में मुझे कई तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ी. लेकिन आखिरकार भगवान ने हमारी प्रार्थना सुन ही ली.
Leave a Reply