अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा अपना पुस्तैनी घर, ये थी मजबूरी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज बॉलीवुड में पिछले 50 सालों से काम कर रहे हैं उन्होंने इन 50 सालों में लगभग 200 से ज्यादा फिल्में की है इतने फिल्म करने के बाद उनके पास आज करोड़ों की संपत्ति है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन ने दिल्ली में स्थित अपना एक घर जिसका नाम सोपान था उसे बेच दिया है इकोनामिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने दिल्ली वाला घर लगभग 23 से 24 करोड में बेचा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में इसी घर में अमिताभ बच्चन के माता-पिता रहा करते थे जिनका नाम तेजी और हरिवंश राय बच्चन था।

किस दिन हुई रजिस्ट्री– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल इस घर का रजिस्ट्रेशन हुआ था द इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि निजाम ग्रुप के सीईओ अवनी भदेल ने अमिताभ बच्चन का दिल्ली वाला सोपान घर खरीदा है वह बच्चन परिवार को 35 से अधिक वर्षों से जानते हैं रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन के च

418.05 वर्ग मीटर के घर की रजिस्ट्री 7 दिसंबर 2021 को करवाई थी।
मीडिया में बात करते हुए अवनी ने कहा क्योंकि यह बिल्डिंग पुरानी है इसीलिए हमारी योजना है कि हम अपनी जरूरतों के मुताबिक इसे नए सिरे से बनवाए हम इस क्षेत्र में कई वर्षों से रह रहे हैं इसीलिए हमने यह घर खरीदना उचित समझा जब हमें इस घर के बारे में पता चला तब हमने इसे तुरंत ही खरीदने का प्लान बना लिया था।

मां के नाम पर था यह बंगला– अमिताभ बच्चन का बंगला सोपान 418.05 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और उनकी मां तेजी बच्चन के नाम पर यह बंगला लिया गया था यहां तक कि इसका रजिस्ट्रेशन भी तेजी बच्चन के नाम से ही किया गया था यह दो मंजिला आवास है इसमें स्विमिंग पूल, गार्डन सभी मौजूद है हरिवंश राय बच्चन ने इलाहाबाद के अपने बंगले को बेचकर यह बंगला खरीदा था इस बंगले के आसपास रहने वाले लोग ज्यादातर पैसे वाले ही हैं।

किराएदार है कृति सेनन- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में बहुत सी प्रॉपर्टी है जिनमें से अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला रोड पर अटलांटिस नामक एक बिल्डिंग मैं उनका फ्लैट भी है उन्होंने इस बंगले को लगभग 21 करोड रुपए में खरीदा था अब इस बंगला में कृति सनन रह रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृति सेनन घर का लगभग 10 लाख रुपए रेंट के तौर पर देती है महानायक ने दिसंबर 2020 में प्रॉपर्टी खरीदी थी लेकिन इसे 2021 अप्रैल में रजिस्टर कराया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*