जानिए बर्तन बेचने वाले कि बेटी बिना किसी कोचिंग के कैसे बनी IAS

लाजपत राय मार्ग ऋषिकेश के रहने वाले राज कुमार बंसल को पता चला कि उनकी बेटी नमामि बंसल आईएएस एग्जाम में सफल हो गई है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. राजकुमार बंसल बर्तन की दुकान चलाते हैं. नमामि ने दसवीं की परीक्षा में 92.4 फ़ीसदी और इंटर की परीक्षा में 94.8 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए थे और अपने मां-बाप का नाम रोशन किया.

नमामि दिल्ली में सेंट्रल डिप्यूटेशन पर कार्य कर रही हैं. उन्होंने बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स की डिग्री लेने के बाद ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी से अर्थशास्त्र में एमए पूरी की. नमामि ने आईएएस परीक्षा पास करने के लिए कोई कोचिंग नहीं ली. उन्होंने नेट के द्वारा ही तैयारी की और सफलता हासिल की.

उनके घर वालों ने उनकी सफलता में बड़ा योगदान दिया. नमामि ने आईएएस अधिकारी कैडर के लिए पहली पसंद के रूप में उत्तराखंड को चुना. जबकि उन्होंने राजस्थान को दूसरा विकल्प चुना था. नमामि गर्ल चाइल्ड एजुकेशन के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं. इसके अलावा कई और मुद्दे हैं जिन पर वह काम करना चाहती हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*