जानिए हमारे देश के प्रधानमंत्री को कितनी सैलरी मिलती है

1947 के बाद भारत देश ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. कभी भुखमरी, कभी दंगे तो कभी महामारी. जब भी देश में कोई आपदा आती है तो प्रधानमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति पर सवाल उठते हैं. भारत में राष्ट्रपति का पद सबसे बड़ा होता है. लेकिन सारी ताकत प्रधानमंत्री के पास होती है. प्रधानमंत्री भारत सरकार का मुखिया होता है.

देश को चलाने की जिम्मेदारी भी प्रधानमंत्री के कंधों पर होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री को आखिर कितनी सैलरी मिलती है. 2012 के आंकड़ों के अनुसार, प्रधानमंत्री को 1,60,000 रुपये महीना की सैलरी मिलती है, जिसमें 50,000 रुपये बेसिक सैलरी है. इसके अलावा प्रधानमंत्री को 3000 रुपये व्यय भत्ता और 45,000 रुपये निर्वाचन भत्ता मिलता है. जबकि उन्हें 2,000 रुपये के हिसाब से रोजाना भत्ता भी मिलता है, जो ₹61,000 महीना होता है.

इस तरह कुल मिलाकर प्रधानमंत्री को 1,60,000 रुपये की सैलरी मिलती है. हालांकि समय के साथ-साथ प्रधानमंत्री की सैलरी में बढ़ोतरी होती रहती है. 2010 तक प्रधानमंत्री को 1,35,000 रुपये मिलते थे. जबकि अक्टूबर 2009 में केवल 1,00,000 रुपये ही मिलते थे.

प्रधानमंत्री को रिटायरमेंट के बाद भी काफी सुविधाएं मिलती हैं. उन्हें रहने के लिए मुफ्त आवास दिया जाता है. जबकि 5 साल के लिये मुफ्त ट्रेन यात्रा भी मिलती है. इसके अलावा कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी रिटायरमेंट के बाद प्रधानमंत्री को मिलता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*