आजकल ज्यादातर शब्दों का शॉर्ट फॉर्म इस्तेमाल होने लगा है. 10 लाख को लोग के 1M लिखते हैं. तो वहीं 10 हजार की जगह 10K लिखा जाता है. लेकिन क्या कभी आपके दिमाग में यह सवाल आया है कि आखिर हजार के लिए K का इस्तेमाल क्यों किया जाता है. जैसे मिलियन के लिए M का इस्तेमाल होता है. लेकिन हजार के लिए T का क्यों नहीं. हजार के लिए वैसे तो T का इस्तेमाल होना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं होता.
क्यों किया जाता है K का इस्तेमाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, K की कहानी ग्रीक वर्ड Chilioi से शुरू होती है, जिसका मतलब है हजार. ग्रीक भाषा में हजार के लिए पहले इसी शब्द का इस्तेमाल होता था. बाइबिल में भी इसका जिक्र है. फ्रेंच ने बाद में इस वर्ड को अपना लिया, जो बाद में किलो बन गया.
Kilo का इस्तेमाल हजार से जोड़कर किया जाने लगा. जब भी किसी को हजार से से गुणा करना होता था तो वहां किलो का इस्तेमाल होने लगा. यानी 1000 के लिए किलो का इस्तेमाल होना शुरू हो गया. इसी वजह से हजार का प्रतीक किलो बन गया और किलो के लिए K का इस्तेमाल होने लगा. इसी वजह से 10,000 के लिए 10K लिखा जाता है और 50,000 के लिए 50K.
Leave a Reply