जिस ब्लॉक में सफाई कर्मचारी है पति, वहीं पत्नी बनी ब्लॉक प्रमुख

हमारे देश में लोकतंत्र चलता है. हमारे देश में हर व्यक्ति को भी नेतृत्व का अवसर मिलता है. हाल ही में यूपी के सहारनपुर के बलियाखेड़ी ब्लॉक से एक अनोखा मामला सामने आया है. इस ब्लॉक में सुनील कुमार सफाई कर्मचारी हैं तो वहीं अब उनकी पत्नी सोनिया ब्लॉक प्रमुख बन गई हैं.

अब सोनिया भाजपा से ब्लॉक प्रमुख का दायित्व संभाल चुकी हैं. सोनिया सामान्य ग्रहणी हैं. उन्होंने बीए पास किया है. सुनील ने अपनी पत्नी को बीटीसी का चुनाव लड़वा दिया और सोनिया निर्विरोध रूप से भाजपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख बन गई हैं.

ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद सोनिया कहती हैं कि उनके चुनाव जीतने में उनके पति सुनील कुमार और परिवार का विशेष सहयोग रहा है. उनका कहना है कि वह ब्लॉक प्रमुख होने के नाते गांवों के विकास के लिए काम करेंगे.

हालांकि उनके पति भी सफाई कर्मचारी का काम करते रहेंगे क्योंकि उनका घर उनकी तनख्वाह से ही चलता है. उनके पति ने भी यही निर्णय लिया है. सोनिया ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख का पद तो 5 साल का होता है. लेकिन नौकरी पूरे 60 साल की होती है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*