यह तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में रिश्ते बनते बिगड़ते रहते हैं कभी कोई कपल शादीशुदा होता है तो उसके कुछ समय बाद वह तलाक ले लेता है ऐसे में बच्चे की कस्टडी के लिए अक्सर सिलेब्रिटीज एक दूसरे से लड़ते हैं और बात कोर्ट तक पहुंच जाती है बॉलीवुड में भी कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने बच्चे की कस्टडी के लिए बहुत लंबी लड़ाई लड़ी है और कईयों को जीत मिली तो कई लोगों को हार तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल के द्वारा ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम।
करिश्मा कपूर- करिश्मा कपूर संजय कपूर की शादी 2003 में हुई थी शादी के बाद इन लोगों ने 2014 को अपना तलाक फाइल किया था इनके तलाक की खबर सुनकर फैंस काफी हैरान हो गए थे इन दोनों के तलाक की खबर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती थी और साल 2016 में इन दोनों का रिश्ता कानूनी तौर पर अलग हो गया लेकिन जब बच्चे की कस्टडी की बात आई तो इन दोनों ने अपने तरफ से कस्टडी पाने के लिए काफी जद्दोजहद की इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर बहुत से आरोप भी लगाए लेकिन आखिर में बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर को ही मिली और आज उनके बच्चे उनके पास ही रह रहे हैं।
महिमा चौधरी- परदेस गर्ल महिमा चौधरी का शादी 2006 में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी के साथ हुआ था लेकिन 2011 से ही इन दोनों के बीच अनबन चल रहा था और 2013 आते-आते इन दोनों ने अपने रिश्ते को तोड़ने का फैसला लिया और तलाक फाइल कर दिया बहुत साल तक केस लड़ने के बाद आखिरकार इन दोनों को तलाक मिल ही गया लेकिन जब बेटी आर्यन की कस्टडी हासिल करने की बात आई तो महिमा और बॉबी ने कोर्ट का दरवाजा एक बार फिर खटखटाया लेकिन बेटी के लिए महिमा ने लंबी लड़ाई लड़ी और आखिरकार महिमा को ही बेटी की कस्टडी मिली।
पूनम ढिल्लों- पूनम ढिल्लो अपने समय की टॉप एक्ट्रेस कही जाती थी उन्होंने अपने समय में बहुत हीट फिल्मों में काम किया उन्होंने अशोक ठकेरिया से शादी की थी लेकिन उनकी शादी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते टूट गई लेकिन जब बच्चों की कस्टडी की बात आई तो पूनम ने अपने पति पर बहुत बड़े बड़े आरोप लगाए और आखिरकार बच्चों की कस्टडी पूनम को ही मिली।
रीना राय- रीना रॉय 90 और 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस कही जाती थी उन्होंने 2 अगस्त 1983 को मोहसीन से शादी की थी रीना और मोहसीन की एक बेटी भी हुई बेटी का जन्म के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया क्योंकि इन दोनों की शादी में बहुत समय से अनबन चल रही थी लेकिन जब बेटी की कस्टडी की बात आई तो उन दोनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन रीना को बेटी की कस्टडी नहीं मिली यह एक्ट्रेस पहले अपने बेटी का कष्टडी भी नहीं पा सकी हालांकि बहुत साल बाद खुद मोहसीन ने बेटी की कस्टडी छोड़ दी और रीना को दे दी।
Leave a Reply