बॉलीवुड में मुन्नी नाम से फेमस मलाइका अरोड़ा को भले कौन नहीं जानता उन्होंने बहुत से हिट फिल्मों में काम करके अपना नाम बनाया है और आज मलाइका किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है बॉलीवुड इंडस्ट्री में मलाइका अरोड़ा ने अपनी पहचान खुद के दम पर बनाई है वे फिल्मी दुनिया का एक चमकता दमकता सितारा है वैसे ज्यादातर मलाइका आइटम सौंग्स में नजर आती है और उनके सॉन्ग काफी हिट भी रहते हैं मलाइका अरोड़ा के उम्र की बात करें तो वह 48 साल की हो चुकी है और उनका जन्म 23 अक्टूबर 1973 को मुंबई में हुआ था मलाइका अरोड़ा ने फिल्म में बतौर अभिनेत्री काम ज्यादा तो नहीं किया लेकिन उसके बाद भी वह आज बॉलीवुड की सबसे ज्यादा लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है इसके अलावा मलाइका वीडियो जॉकी के रूप में भी काम कर चुकी हैं और अपने समय की मशहूर मॉडल भी रह चुकी है।
मलाइका अरोड़ा ने अपनी पहचान एक बेहतरीन डांसर के रूप में मनाई है ना सिर्फ डांसर बल्कि मलाइका अपनी फिटनेस के लिए भी काफी चर्चा में रहती है और बहुत से लड़कियां उनको उनके फिटनेस के लिए एडमायर भी करते हैं बात की जाए सोशल मीडिया में तो मलाइका अक्सर अपने जिम की तस्वीरें इंस्टाग्राम में अपलोड करती रहती है।
जहां खूबसूरती और फिटनेस के मामले में मलाइका अरोड़ा इतनी आगे है वही पैसे के मामले में भी मलाइका किसी से पीछे नहीं है ना वह फिल्मों में नजर आती है और ना ही टीवी सीरियल में दिखती है इसके बावजूद भी मलाइका के पास करोड़ो रुपए की संपत्ति मौजूद है और अच्छी खासी कमाई भी कर लेती है।
बड़े पर्दे से दूर रहकर भी मलाइका अरोरा की कमाई काफी टॉप एक्ट्रेस से ज्यादा है बात करें मलाइका अरोड़ा की कुल संपत्ति की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका के पास लगभग 100 करोड़ की संपत्ति है और मलाइका एक आइटम सॉन्ग का करीब ₹2 करोड चार्ज करती है मलाइका की कमाई का बड़ा जरिया फिलहाल विज्ञापन और टीवी एंकरिंग है वह बहुत से रियालिटी शो में बतौर होस्ट भाग ले चुकी है जिसमें से नच बलिए सीजन 2, जरा नच के दिखा, झलक दिखला जा, शामिल है आपको बता दें कि पिछले 10 सालों से मलाइका अरोड़ा बहुत से रियलिटी शो को जज कर रही है। हाल ही में मलाइका ने इंडिया बेस्ट डांसर शो में गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ जज किया है।
48 साल उम्र होने के बावजूद भी मलाइका आज किसी 30 साल की लड़की से कम नहीं दिखती ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपनी फिटनेस में ज्यादा ही ध्यान देती है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मलाइका अरोड़ा मुंबई में एक योगा स्टूडियो भी चलाती है बात करें मलाइका अरोड़ा के कार की तो उनके पास बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, ऑडी, टोयोटा, इनोवा क्रिस्टा, बीएमडब्ल्यू X7, जैसी महंगी महंगी कारें हैं।
Leave a Reply