जब भी आराम फरमाने की बात हो तो महंगे से महंगे बेड भी चारपाई के आगे फीके पड़ जाते हैं. हर भारतीय के घर में आपको चारपाई देखने को मिल जाएगी. यह चारपाई न्यूजीलैंड में बहुत महंगे दामों में बिक रही है, जिसके बारे में आप शायद कल्पना भी नहीं कर सकते. न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट पर चारपाई की कीमत 41 हजार रुपये है. जबकि भारत में अच्छी से अच्छी चारपाई आपको ₹1000 में मिल जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेबसाइट पर चारपाई 800 डॉलर में बिक रही है, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 41 हजार रुपये की रकम होती है. इस चारपाई को न्यूजीलैंड में ऑनलाइन बेचा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ भारत के किसी भी लोकल बाजार से आप इस चारपाई को केवल ₹1000 में ही खरीद सकते हैं.
आपको भारत में हाईवे किनारे बने ढाबों पर भी चारपाई देखने को मिल जाएंगी जहां मुसाफिर आकर अपनी थकान मिटाते हैं. दरअसल, न्यूजीलैंड में चारपाई की मांग ठीक-ठाक है. इसी वजह से कंपनी इतने महंगे दामों में चारपाई बेच रही है. लेकिन फिर भी यह कीमत कुछ ज्यादा ही है, जिस वजह से लोग थोड़ा हैरान भी हैं.
वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कोई कंपनी साधारण से दिखने वाले भारतीय उत्पाद को इतनी महंगी कीमत में बेच रही हो. जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला तो लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने वेबसाइट का स्क्रीनशॉट शेयर कर इस पर कमेंट किए. एक शख्स ने लिखा कि जरूर यह खटिया भारत से मंगाकर महंगे दामों में बेची जा रही है.
Leave a Reply