अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित कपल में से एक है ना सिर्फ अपने काम के लिए बल्कि अफेयर के लिए भी इन्होंने बहुत सुर्खियां बटोरी अजय देवगन की फिल्मी कैरियर की शुरुआत फूल और कांटे से हुई, वहीं काजोल के कैरियर की शुरुआत बेखुदी फिल्म से हुई थी उसके बाद बॉलीवुड में इन दोनों ने एक के बाद एक हिट फिल्में देकर अपनी पहचान बनाई आज यह दोनों किसी तारूफ के मोहताज नहीं है
बॉलीवुड की फिल्मों में एक साथ काम करते करते काजल और अजय को एक दूसरे से प्यार हुआ और इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया लेकिन आखिर काजोल के पिता को ऐसी क्या परेशानी थी जो वह इन दोनों की शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और काजोल अपने पिता के खिलाफ जाकर अजय देवगन से शादी की इस सच को जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।
अजय और काजोल के रिश्ते की शुरुआत सन 1994 में ही हो गई थी इन दोनों ने एक साथ फिल्म हलचल में काम किया और वही पहली बार मिले काजोल अपने बड़बोली और चुलबुली अंदाज के लिए जानी जाती थी वही हमेशा चुपचाप रहने वाले अजय काजोल के प्यार में पागल हो गए थे फिर आगे चलकर यह दोनों ने एक दूसरे से शादी की और एक दूसरे की हो गए।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने प्यार का इजहार हमेशा शांत रहने वाले अजय को ही पहले करना पड़ा फिल्म हलचल की शूटिंग के दौरान अफेयर की खबरें उड़ने लगी शूटिंग खत्म होने तक मीडिया ने इन दोनों के प्यार को खूब चलाया और इस फिल्म के बाद इन दोनों ने आगे चलकर बहुत फिल्मों में एक साथ काम किया।
आपको बता दें गुंडाराज, इश्क प्यार तो होना ही था, दिल क्या करे यू, और हम तुम और राजू चाचा जैसी फिल्मों में इन दोनों ने अपनी अदाकारी दिखाई दोनों पहली भारतीय हलचल में देखे गए थे और फैंस ने इस जोड़ी को इसमे ही बहुत पसंद किया यह फिल्म 1995 को रिलीज हुई हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म इतनी अच्छी नहीं चल पाया लेकिन रियल जिंदगी में इन दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया।
इसके बाद 24 फरवरी 1999 में काजोल और अजय ने शादी कर ली आपको बता दें शादी को बहुत ही साधारण तरीके से किया गया इसके अलावा बॉलीवुड से शादी में किसी को भी नहीं बुलाया गया था काजोल के पापा शादी के हमेशा खिलाफ थे क्योंकि वह चाहते थे कि उनकी बेटी करियर के शिखर पर शादी ना करें लेकिन काजोल और अजय ने यह फैसला मिलजुल कर अपनी मंजूरी से ही किया था काजोल ने अपने पिता को किसी ना किसी तरह शादी के लिए मना लिया इसके बाद काजोल और अजय की एक बेटी न्यासा और एक बेटा युग हुए और यह दोनों माता-पिता बन गए।
शादी के बाद फिल्मो की बात करें तो काजोल किसी भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर नहीं आई बहुत कम ही फिल्मों में नजर आती थी वही अजय देवगन के पास आर आर आर, मेडा और मैदान जैसी फिल्में आज भी है मैदान फुटबॉल पर आधारित एक फिल्म है वही मेडा में अजय अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाले हैं आर आर आर मे रामचरण जैसे अभिनेताओं के साथ नजर आने वाले हैं
Leave a Reply