![Picsart_22-01-10_17-14-36-772](https://media14live.com/wp-content/uploads/2022/01/Picsart_22-01-10_17-14-36-772.jpg)
एक समय ऐसा था जब महिला को पुरुष से कमजोर माना जाता था लेकिन अब बढ़ती तरक्की और प्रोग्रेसिव माइंडसेट के कारण महिला पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही है और अपनी तरह दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित कर रही है पहले के समय मे ट्रांसजेंटर को घॄणा के नजर से देखा जाता था लेकिन आज के समय में ट्रांसजेंडर को भी बहुत सम्मान दिया जाता है ऐसा बदलती माइंडसेट और तरक्की के कारण हो रहा है बॉलीवुड में कुछ ऐसे ट्रांसजेंडर है जिन्होंने चकाचौंध से भरी इस दुनिया में तरक्की हासिल की है आइए आपको बताते हैं कौन है वह ट्रांसजेंडर।
गौरव अरोरा– गौरव अरोरा को तो आप सभी जानते होंगे टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 8 मैं गौरव अरोरा को बहुत पसंद किया गया लेकिन गौरव अरोरा ने जेंडर ट्रांसफॉरमेशन के जरिए अपना सेक्स चेंज करवा लिया है और अब वह गौरव अरोड़ा से गौरी बन चुके हैं और खुद को खूबसूरत लड़की के रूप में बदल लिए हैं और उनका नया अवतार बहुत ही खूबसूरत भी है।
शिनाता सांगा- वैसे ज्यादातर लोग शिनाता सांगा को नहीं जानते होंगे लेकिन शिनाता सांगा 2010 से 2012 तक लगातार तीन बार विश्व की सबसे सुंदर ट्रांसजेंडर बनी रही इसके अलावा शिनाता ने कई फेमस से मॉडलिंग असाइनमेंट भी किए हैं इसके अलावा शिनाता ने बहुत सारे मैगजीन के लिए फोटोशूट भी करवाया है आपको बता दें कि शिनाता आज सबसे ज्यादा सक्सेसफुल ट्रांसजेंडर में सबसे ऊपर आती है।
अंजली लामा- अंजली लामा ने भी अपना सेक्स चेंज करवाया है अंजलि लामा के अनुसार पर्सनालिटी की वजह से वह अक्सर परेशान रहती थी और इसी वजह से अंजलि ने अपना लिंग परिवर्तन कराने का फैसला लिया और आज अंजली बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल ट्रांसजेंडर में से एक है आपको बता दें कि अंजली लामा ने बहुत सारे मॉडलिंग असाइनमेंट किए हैं।
Leave a Reply