आज हम आपको बिहार के गोपालगंज के प्रदीप सिंह के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 23 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली और वह आईएएस अधिकारी बन गए हैं. प्रदीप के इस मुकाम तक पहुंचने में उनके पिता को भी कड़ा संघर्ष करना पड़ा. प्रदीप का परिवार इंदौर में रहता है. लेकिन वह मूल रूप से बिहार के हैं.
बचपन से ही प्रदीप पढ़ने में बहुत होशियार थे. लेकिन उनके पिता की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी. इस वजह से उन्हें काफी दिक्कतें हुईं. जब 12वीं पास करने के बाद प्रदीप यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली जाना चाहते थे तो उनके पिता को अपना घर बेचना पड़ा.
प्रदीप के पिता पेट्रोल पंप पर काम करते थे. 2018 में प्रदीप ने यूपीएससी परीक्षा पास की और 93वीं रैंक हासिल की. लेकिन फिर भी उनका आईएएस के रूप में उनका चयन नहीं हुआ. हालांकि उनके पास आईपीएस या आईआरएस बनने का मौका था.
प्रदीप ने फॉरेस्ट सर्विस ज्वाइन कर ली और फिर छुट्टी लेकर वह यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. प्रदीप ने फिर से एक साल तक तैयारी की और दोबारा से यूपीएससी परीक्षा दी, जिसमें उन्होंने 26वीं रैंक हासिल की और उनका आईएएस के पद पर चयन हो गया.
Leave a Reply