कभी दो रोटी के लिए दर-दर भटकते थे मिथुन चक्रवर्ती, पैसे जमा करने के लिए शादियों में करते थे डांस

फिल्मी दुनिया में मिथुन दा का नाम बहुत प्रचलित है अपने समय के टॉप के एक्टर माने जाते थे मिथुन दा उन्होंने अपना फिल्मी कैरियर सन 1976 में आई फिल्म मृगया से शुरू किया था इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए मिथुन दा को बहुत से अवॉर्ड्स मिले साथ में उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला लेकिन पहली फिल्म की सफलता का उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ और दो अंजाने और फूल खिले गुलशन गुलशन जैसी फिल्मों में उन्हें सहायक कलाकार का रोल मिला लेकिन एक समय ऐसा भी था कि वह मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते फिरते थे इस बात का खुलासा मिथुन दा ने खुद अपनी जुबान में ही किया है हाल ही में मिथुन दा एक रियलिटी शो को जज कर रहे हैं इस रियलिटी शो के दौरान उन्होंने यह खुलासा किया आइए जानते हैं पूरी बात।

आजकल मिथुन दा हुनरबाज नामक एक रियलिटी शो को जज कर रहे है इस शो में मिथुन ने एक कंटेस्टेंट की कलाकारी देखकर गले लगा लिया लेकिन जब उन्होंने उस कंटेस्टेंट के पीछे की कहानी सुनी तब उनके आंखों से आंसू आ गए इस कंटेस्टेंट की कहानी सुनने के बाद मिथुन दा ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि आज जहां पर मैं हूं वहां तक पहुंचने के लिए मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ा मिथुन दा ने आगे बताया कि वह अपने संघर्ष के दिनों में काम के लिए कितना कुछ करते थे मिथुन दा के मुताबिक वह लोगों की बड़ी पार्टियों में डांस किया करते थे

चंदा इकट्ठा करके अपना पेट पालते थे इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह जिम में साफ सफाई करने वाले का काम करते थे यही नहीं पैसे नहीं होने के कारण वह एक स्टूडियो में दूसरे स्टूडियो पैदल सफर तय किया करते थे लेकिन जब वक्त का पहिया घूमा तो मिथुन की किस्मत चमक गई और वह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार किए जाने लगे ना सिर्फ अपनी अदाकारी के लिए बल्कि अपने डांस के लिए भी मिथुन दा ने काफी सुर्खियां बटोरी फैंस उनके डांस के भी बहुत दीवाने हैं।

मिथुन दा हालांकि फिल्मों से आजकल दूरी बना कर रखे हुए हैं लेकिन उन्होंने वरदान, अविनाश जल, डिस्को डांसर, सौगंध, हमसे है जमाना, घर एक मंदिर, वतन के रखवाले, हमसे बढ़कर कौन, बॉक्सर, बाजी, कसम पैदा करने वाले की, प्यार झुकता, नहीं जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई जिसके कारण आज भी लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*