धरती पर ना जाने कितने जीव-जंतु मौजूद हैं. बहुत से जीव जंतुओं के बारे में तो हमें पता भी नहीं है. आज हम आपको एक अनोखी मछली के बारे में बताने वाले हैं जो एक 29 वर्षीय मछुआरे जेफरी दादर को मेसाचुचेट्स शहर में मिली है. यह मछली जब जेफरी के जाल में आई तो बाकी मछलियों से अलग दिख रही थी. उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी.
जेफरी ने यह भी दावा किया है कि उन्हें जो मछली मिली है, उसका नाम स्केट है और यह मछली गुदगुदी लगाने पर बिल्कुल इंसानों की तरह जोर-जोर से हंसने लगती है. सोशल मीडिया पर इस अजीबोगरीब मछली की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
इस मछली को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. अगर आप मछली की तस्वीरें देखेंगे तो आपको इसकी सूरत बिल्कुल इंसानों जैसी लगेगी. कुछ लोग इस मछली को क्यूट कह रहे हैं तो कुछ लोगों को यह मछली डरावनी लग रही है.
कई लोगों का कहना है कि मछली की नाक को सभी उसकी आंख और उसके गिल्स को मुंह समझ रहे हैं. बता दें कि इस मछली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं. अब तक इन तस्वीरों को 13 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
Leave a Reply