सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो वैक्सीनेशन सेंटर का है. देशभर में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने को लेकर अभियान चल रहा है. हर कोई जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना चाहता है. हाल ही में मध्य प्रदेश के खरगोन से वैक्सीनेशन सेंटर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो महिलाओं के बीच वैक्सीन लगवाने को लेकर लड़ाई हो गई.
खरगोन जिले में वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर महिलाओं की लंबी लाइन लगी हुई थी. गर्मी की वजह से महिलाएं परेशान हो रही थी. महिलाएं जल्दी वैक्सीन लगवाना चाहती थीं. ऐसे में दो महिलाओं के बीच आपस में भिड़ंत हो गई. मामला मारपीट तक पहुंच गया.
मध्यप्रदेश के खरगोन में वैक्सीन को
लेकर महासंग्राम, pic.twitter.com/fo1Oh2gxHo— Ramurti Holkar (@Ramholkar_) July 23, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पहले महिलाओं में बहस शुरू होती है और फिर मामला मारपीट तक पहुंच जाता है. वहां मौजूद लोगों ने महिलाओं के बीच मामला सुलझाने की कोशिश की. लेकिन महिलाएं किसी की बात सुनने को राजी नहीं हुई.
मामला काफी आगे बढ़ गया. बता दें कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए कई सेंटर बनाए गए हैं. पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, जिसके बाद सीक्रेट कोड के आधार पर सबको वैक्सीन लगाई जाती है. हालांकि वैक्सीन सेंटर पर काफी भीड़ हो रही है, जिस वजह से अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं.
Leave a Reply