बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने पति राज कुंद्रा की वजह से बदनामी झेल रही हैं. शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी हैं. हालांकि एक समय ऐसा था जब शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार रिलेशनशिप में थे. दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता था. इन दोनों के अफेयर की चर्चा बॉलीवुड गलियारों में खूब होती थी.
हालांकि शिल्पा शेट्टी ने बाद में अक्षय कुमार से शादी नहीं की, क्योंकि वह अपनी सहेली की सौतन नहीं बनना चाहती थीं. ब्रेकअप के बाद शिल्पा ने अक्षय के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे. शिल्पा और अक्षय ने कई फिल्में एक साथ की. इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गई.
लेकिन अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना के प्यार में पड़ गए. जब शिल्पा शेट्टी को इन दोनों के अफेयर के बारे में पता चला तो शिल्पा ने अक्षय से ब्रेकअप का फैसला कर लिया. शिल्पा और ट्विंकल काफी अच्छी दोस्त थीं. वह नहीं चाहती थी कि अक्षय की वजह से उनकी ट्विंकल खन्ना से दोस्ती टूटे.
एक इंटरव्यू में शिल्पा ने अक्षय कुमार पर जमकर भड़ास निकाली थी. उन्होंने कहा था कि अक्षय ने मेरा इस्तेमाल किया. उन्हें कोई और मिल गया तो उन्होंने मुझे छोड़ दिया. मैं नहीं सोच सकती थी कि वह किसी और को भी डेट कर रहे हैं. इस धोखे से मैं बहुत दुखी हूं. हालांकि अक्षय कुमार से ब्रेकअप के बाद शिल्पा की जिंदगी में राज कुंद्रा की एंट्री हुई. ऐसा कहा जाता है कि राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के लिए अपनी पहली पत्नी कविता को तलाक दे दिया.
Leave a Reply