साउथ में साई पल्लवी को नेचुरल ब्यूटी तो कहा ही जाता है ऐसे में साई पल्लवी ने दर्शकों के दिए इस टैग का मान रखते हुए दो करोड रुपए का ऑफर चुटकी भर में इंकार कर दिया दरअसल साई पल्लवी को फैनस क्रीम के विज्ञापन के लिए 2 करोड रुपए दिए जा रहे थे जिसे करने से साई पल्लवी ने इंकार कर दिया लेकिन क्या आप जानते हैं जो साई पल्लवी अपने स्किन और त्वचा को लेकर इतना कॉन्फिडेंट फील करती थी महज एक पिंपल होने के कारण इनसिक्योर हो गई और अपने आप को फ्लॉप हीरोइन मानने लगी तो आइए जानते हैं पूरी कहानी।
साई पल्लवी को लगता था कि लोग सिर्फ उनके पिंपल को ही स्क्रीन पर नोटिस करेंगे और वह दिन रात घर में अकेली बैठी रहती थी और बस यही सोचती रहती थी कि इस सिंपल को कैसे हटाना है लेकिन साईं के फैंस ने उन्हें उनकी अदाकारी के लिए चाहा है और इस दौर को याद करते हुए साईं ने एक इंटरव्यू में बड़ा बयान भी दिया था उन्होंने कहा था कि मुझे घर से निकलना पसंद नहीं था मैं हर वक्त घर में ही बैठी रहती थी मैं पूरे दिन यही सोचती रहती थी कि लोग मेरे पिंपल को देखकर क्या सोचेंगे और उस पर बातें भी किया करती थी वह मेरी आंखों की तरफ नहीं देखेंगे मुझे इन चीजों से बेहद दिक्कत होती थी मैं सच बता रही हूं कि यह मेरे लिए एक सीरियस प्रॉब्लम बन चुकी थी।
इसके अलावा भी साईं ने फैनस क्रीम वाले ऑफर को ठुकराने का किस्सा बताया साई पल्लवी ने कहा कि हेलो दोस्तों आप लोग यह बात जानते हैं कि मैंने उस ऑफर को क्यों रिजेक्ट किया बस बात यही थी कि मैं आप सब में से ही एक थी मैं भी अपनी स्किन को लेकर काफी इनसिक्योर फील करती रही हूं लेकिन जब लाखों लोगों की आवाज मुझ तक पहुंची तब मैं जैसी भी हूं वैसी खूबसूरत हूं समझ आया जब लोगों ने मुझे मेरी फिल्म मैं पिंपल वाले मुंह के साथ ही पसंद करने लगी तब मैं अपनी स्किन को लेकर काफी कॉन्फिडेंट फील करने लगी और यह सोचने लगी कि जैसी भी मेरी स्किन है वह अच्छी है इसी कारण से मैंने उस फैनस ब्रांड को रिजेक्ट किया क्योंकि गोरी और काली त्वचा में कोई फर्क नहीं होता यह हमारे मन में फर्क होता है जो कि मैं इसे बदलना चाहती थी।
Leave a Reply