सुंदरता की परवाह किए बिना ये अभिनेत्रियां हो गई थी गंजी, ये थी मजबूरी

एक लड़की के लिए बाल कितना जरूरी है वह तो सभी जानते हैं बाल लड़की की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करता है इसके अलावा लड़कों को तो गंजा होते देखना बड़ी ही आम बात है वही लड़कियों को गंजा होना बहुत दुर्लभ माना जाता है इसके अलावा हिंदू रिवाज के अनुसार भी लड़कियों को गंजा नहीं होना चाहिए लेकिन बॉलीवुड में कुछ अभिनेत्रियां ऐसी है जो अपने रोल के चलते और किरदार को निभाने के लिए गंजे हो गए थे इन अभिनेत्रीयो ने अपने रोल की असलियत को करीब लाने के लिए बहुत मेहनत की है तो चलिए जानते हैं कौन है वह अभिनेत्रियां जिन्होंने फिल्म में किरदार निभाने के लिए गंजे हो गई।

अनुष्का शर्मा- अनुष्का शर्मा को भला कौन नहीं जानता एक के बाद एक हिट फिल्मों में काम करके अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेसेस में से एक बन चुकी है इन्होंने बहुत सी ब्लॉकबस्टर मूवी जैसे पीके, सुल्तान, NH10 में काम किया है इसके अलावा आपको बता दें अनुष्का शर्मा ने ए दिल है मुश्किल में अपने किरदार को निभाने के लिए अपने सिर मुंडवा लिए थे इस फिल्म में उन्हें कैंसर से पीड़ित लड़की का रोल करना था इसीलिए उन्हें अपने सिर मुंडवाने का जरूरत पड़ा

तनुजा- तनुजा को भले कौन नहीं जानता अपने समय की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल अभिनेत्रीयो में से एक है तनुजा इसके अलावा तनुजा अपनी बेटी काजोल के नाम से भी बहुत ज्यादा जानी जाती है इस अदाकारा ने भी अपना सिर मुड़वाया था दरअसल 2013 में रिलीज़ हुई फ़िल्म पितृरूण में उन्हें गंजी औरत का किरदार निभाना था।

शबाना आजमी– शबाना आजमी अपने राजनीतिक बयानों और अदाकारी के लिए जानी जाती है वे बॉलीवुड के सबसे ज्यादा विवादित फिल्म वाटर में भी नजर आ चुकी है इस फिल्म में किरदार निभाने के लिए उन्होंने अपने बाल मुंडवा लिए थे हालांकि फिल्म के विवादों के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर बैन भी लगा दिया था फिल्म में जॉन अब्राहिम और लीसा भी मुख्य किरदारों में थे।

जेनिफर विंगेट- टीवी के सबसे ज्यादा चर्चित फेस में से एक है जेनिफर विंगेट यह अभिनेत्री बचपन से ही टीवी जगत की सबसे ज्यादा चर्चित पर्सनालिटी में से एक मानी जाती है आपको बता दें उन्होंने बेहद सीरियल के लिए अपने सिर मुंडवा लिए थे हालांकि उन्हें सही में गंजे होने की जरूरत नहीं पड़ी और उन्होंने मेकअप का सहारा लिया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*