सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी इन दिनों लंदन में इंजॉय कर रही है. अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के अफेयर की खबरें काफी समय से आ रही हैं. दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है. हाल ही में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके साथ अथिया शेट्टी और राहुल भी नजर आए.
राहुल अथिया शेट्टी के कंधे पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रहे हैं और वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस ने दोनों के अफेयर को लेकर फिर से चर्चा करना शुरू कर दिया, तस्वीर के साथ प्रतिमा सिंह ने कैप्शन में लिखा- राहों में उनसे मुलाकात हो गई.
इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जिससे डरते थे, वही बात हो गई. इस पोस्ट पर केएल राहुल ने भी कमेंट किया. उन्होंने हार्ट इमोजी बनाई. हाल ही में सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया शेट्टी को लेकर इंटरव्यू में यह कहा था कि उनकी बेटी फिलहाल इंग्लैंड में है. लेकिन अपने भाई के साथ है.
अहान और अथिया शेट्टी की भी फोटो सामने आई थी. खबर के मुताबिक, राहुल और अथिया शेट्टी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. हालांकि अभी तक दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है.
Leave a Reply