सुपरस्टार मधुबाला की 96 वर्षीय बहन को उसकी बहू ने निकाला घर से, बाहर तरस रही है खाने के लिए

मधुबाला को तो आप सभी जानते ही होंगे भले ही वह 50 और 60 के दशक की एक्टर हो लेकिन आज तक मधुबाला को सभी जानते हैं उन्होंने अपने कैरियर में बहुत से हिट फिल्मों में काम किया जिसमें mughal-e-azam सबसे हिट फिल्म साबित हुई आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मधुबाला उस समय की नंबर वन एक्ट्रेस कहीं जाती थी साथ-साथ उनके खूबसूरती के लिए भी उन्हें काफी पसंद किया जाता था उन्होंने अपना पूरा जीवन भारतीय सिनेमा के नाम कर दिया मधुबाला सिर्फ अपने अभिनय के लिए ही नहीं बल्कि अपनी और डांस और खूबसूरती के लिए भी काफी चर्चा में रही उन्हें विनर ऑफ इंडियन सिनेमा और द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी जैसे नाम से भी बुलाया जाता था आज हम इनकी बहन जिसकी उम्र 96 वर्ष है उनके बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

दरअसल सास बहू और ननद भाभी के बीच की तकरार से लगभग हर कोई वाकिफ होगा हालांकि वक्त के साथ चीजें बदल रही है और इन सब को ओल्ड फैशन माना जाता है और हमने अक्सर इन रिश्तो में प्यार भी देखा है लेकिन बॉलीवुड की सुपरस्टार मधुबाला की बड़ी बहन कनीज बलसारा की बहू समीना ने उन्हें ऑकलैंड के घर से बाहर निकाल दिया है जानकारी के मुताबिक कनीज अकेले ऑकलैंड से मुंबई आई है इस बात की जानकारी समीना ने अपनी ननद परवेज को भी नहीं दी थी हाल ही में परवेज मीडिया संग बातचीत में खुद घटना के बारे में बताया है परवेज ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी अम्मी कनीज अपने पिता के साथ 17 अट्ठारह साल पहले न्यूजीलैंड अपने बेटे के पास गई थी उन्होंने कहां की कनीज अपने बेटे से इतना प्यार करती है कि उसके बिना नहीं रह सकती लेकिन मेरी भाभी को मेरे माता-पिता नहीं पसंद थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परवेज ने इस साक्षात्कार के दौरान यह भी बताया कि डरावनी कहानी काफी हद तक न्यूजीलैंड में ही शुरू हुई और समीना ने अपने तरीके बदलने से इनकार कर दिया मधुबाला की भतीजी ने आगे कहा कि समीना ने कभी भी मेरे पापा पिता के लिए घर में खाना नहीं बनाया मेरे भाई फारुख के धर के पास के एक रेस्टोरेंट से अम्मी और डैडी अपने लिए खाना मंगाया करते थे समीना की बेटी यानी कनीज की पोती कि अब ऑस्ट्रेलिया में शादी हो चुकी है लेकिन उन्होंने भी मेरी मां के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है जब अम्मी को घर से निकाला गया तो समीना के साथ उनके दो बच्चे भी वहां मौजूद थे परवेज ने आगे कहा नियमित रूप से न्यूजीलैंड जाती थी कभी-कभी साल में दो बार मां भी दो बार यहां आई लेकिन वह पिछले 5 वर्षों से नहीं आ सकी क्योंकि मेरे भाई ने कहा कि यह उनकी उम्र को देखते हुए सुरक्षित नहीं होगा क्योंकि अधिक ऊंचाई पर हवाई यात्रा के दौरान ऑक्सीजन के स्तर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं जिससे जान जाने का खतरा बढ़ सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*