अगर आप भी है दांत दर्द से परेशान तो करें यह घरेलू इलाज, झट से होगा दर्द गायब

दर्द कोई भी हो कष्टदायक हो सकता है लेकिन जब बात दांत दर्द की होती है तब यह किसी मुश्किल से कम नहीं है कुछ खाते वक्त अगर अचानक दांत दर्द देने लगे तो खाने का पूरा मजा ही किरकिरा हो जाता है इसके अलावा दातों में होने वाली झनझनाहट सच में तकलीफदेह होता है दांत में दर्द होने की कोई भी वजह हो सकती है दांतों में सड़न, दातों में चोट, टूटे हुए दांत, मुंह का अल्सर, मसूड़ों में सूजन, दांत के अंदर सूजन, लेकिन यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है और आपको बहुत समय तक परेशान भी कर सकती है कई बार लोग दांत दर्द के लिए दवा का सेवन करते हैं लेकिन दांत दर्द एक ऐसी समस्या है जो इंसान को कभी भी हो सकता है ऐसे में डॉक्टर का विकल्प भी मुमकिन नहीं हो पाता इसीलिए आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको दांत दर्द को दूर करने के घरेलू इलाज बताने जा रहे हैं।

दांत दर्द के घरेलू उपाय-
लौंग का तेल है फायदेमंद- अगर आप लंबे समय से दांत दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपके लिए लौंग का तेल एक अच्छा विकल्प हो सकता है रूई में थोड़ा सा लौंग का तेल दर्द वाले जगह में लगाएं लगभग 20 मिनट तक दर्द वाले जगह में मसाज करने से आपको दर्द से राहत मिलेगा।

अदरक का पाउडर- दांत दर्द के घरेलू इलाज की बात करें तो अदरक काफी लाभकारी माना जाता है इसके अलावा यदि आपको दांत में चोट या सूजन की समस्या है तो भी आप अदरक का पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं दरअसल जिंजर पाउडर में पेनकिलर गुण पाया जाता है जो कि दर्द से छुटकारा दिला सकता है।

अमरूद के पत्ते- दांत दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अमरूद के पत्ते एक अच्छा विकल्प हो सकता है दरअसल अमरूद के पत्ते में गुआजावेरिक नामक एंटीप्लाक गुण पाया जाता है जो कि मुंह को स्वस्थ रखने में लाभकारी हो सकता है इसके साथ ही अमरूद की पत्तियों में एंटीमाइक्रोबियल्स, anti-inflammatory, एनाल्जेसिक, गुड भी पाया जाता है जो कि दांत की समस्या को दूर करने में मदद करता है रोज खाली पेट में दो अमरूद के पत्ते का सेवन जरूर करें।

नमक पानी का करें सेवन- दांत की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नमक पानी सबसे आसान तरीका माना जाता है दांत दर्द की दवा लेने के साथ-साथ अगर आप दांत के घरेलू इलाज के तौर पर नमक पानी से प्रतिदिन कुल्ला करेंगे तो आपको दांत की समस्या से जल्द राहत मिलेगा अक्सर डॉक्टर भी नमक पानी से कुल्ला करने की सलाह देते हैं।

लहसुन और काली मिर्च- दांत दर्द के लिए लहसुन और काली मिर्च का उपयोग किया जा सकता है इसके लिए दो लहसुन की कलियों को पीसकर काली मिर्च में मिलाकर सेवन करें इससे कुछ हद तक आराम मिलेगा इसके अलावा यदि आपको मुंह में छाले हो गए हैं तो भी यह फायदेमंद होता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*