क्या होगा जब पिता को यह पता चले कि उसका बेटा उसका नहीं, बल्कि उसका चाचा है तो यह जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ऐसे अजीबोगरीब उलझे हुए रिश्ते शायद ही कोई सोच सकता है. लेकिन यूनाइटेड किंगडम के लंदन से ऐसा मामला सामने आया है.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक टिकटॉक यूजर को जब यह पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड का बच्चा उसका नहीं है, बल्कि वो उसके दादा जी का बेटा है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वह जिसे अपना बेटा समझ रहा था, वो रिश्ते में उसका चाचा निकला. टिकटॉक यूजर इससे बहुत परेशान हो गया.
टिकटोक यूजर ने बताया कि दोनों जब लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, तब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसके दादा के साथ संबंध बनाए और इस बात का उसे पता भी नहीं चला. वह मेरे दादा थे, इसलिए मैंने उन पर कभी शक नहीं किया. लेकिन उन्होंने अपनी मर्यादा नहीं रखी. मैं नहीं सोच सकता था कि मेरी गर्लफ्रेंड मेरे साथ ऐसा करेगी. मैं उससे बहुत प्यार करता था.
बता दें कि टिकटॉक वीडियो शेयर कर उसने अपने फॉलोअर्स के साथ ये घटना शेयर की थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें तरह-तरह के सुझाव दिए. कुछ लोगों ने दुख व्यक्त किया. एक यूजर ने यह सलाह दी कि आपको बड़ा दिखाते हुए उस बच्चे को नहीं छोड़ना चाहिए. उसे पहले की तरह ही प्यार करना चाहिए, भले ही उससे आपका रिश्ता बदल गया हो.
Leave a Reply